लाइव टीवी

किस देश के खिलाड़ियों ने खेले हैं सबसे ज्यादा 100 से ज्यादा टेस्ट? कौन था इस मुकाम पर पहुंचने वाला पहला खिलाड़ी 

Updated Mar 04, 2022 | 12:17 IST

Virat Kohll's 100th test: जानिए कौन था 100 टेस्ट मैच पूरे करने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी, किस खिलाड़ियों ने खेले हैं सबसे ज्यादा 100 से ज्यादा टेस्ट मैच? 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
मुख्य बातें
  • विराट कोहली बने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय
  • सुनील गावस्कर साल 1984 में बने थे इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय
  • विराट कोहली से पहले ईशांत शर्मा थे इस मुकाम पर पहुंचने वाले आखिरी भारतीय

मोहाली: भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को मोहाली में शुरू हुए सीरीज के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने मैचों का सैकड़ा पूरा कर लिया। 33 वर्षीय विराट इस मुकाम पर पहुंचने वाले 12वें भारतीय और दुनिया के 71वें खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बेहद कम खिलाड़ी ये उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे हैं। 

कोलिन कॉउड्रे थे 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले पहले क्रिकेटर 
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज कोलिन कॉउड्रे 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट खिलाड़ी बने थे। उन्होंने साल 1968 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला था।  साल 1984 में सुनील गावस्कर इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय थे। गावस्कर ने यह उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की थी। गावस्कर 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर थे। 

इंग्लैंड है मैचों का शतक जड़ने के मामले में अव्वल नंबर 
दुनिया में टेस्ट खेलने वाली सभी टीमों पर नजर डालें तो क्रिकेट के जनक कहे जाने वाले इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 15 खिलाड़ियों ने 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल की है। भारतीय टीम इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे पायदान पर है। पिछले साल भारत दौरे पर जो रूट 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड को 16वें खिलाड़ी बने थे। विराट कोहली से पहले ईशांत शर्मा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ मोटेरा में 100 टेस्ट मैच पूरे किए थे। 

टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची भारत तीसरे पायदान पर 
दुनिया के 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के 15, ऑस्ट्रेलिया के 13, भारत के 12, वेस्टइंडीज के 9, दक्षिण अफ्रीका के 8, पाकिस्तान के 5, श्रीलंका के 5 और न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ियों ने ये उपलब्धि हासिल की है। भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट सुनील गावस्कर (1984), दिलीप वेंसरकर(1988), कपिल देव (1989),  सचिन तेंदुलकर (2002), अनिल कुंबले (2005), राहुल द्रविड़ (2006), सौरव गांगुली (2007), वीवीएस लक्ष्मण (2008), वीरेंद्र सहवाग (2012), हरभजन सिंह( 2013), ईशांत शर्मा (2021), विराट कोहली(2022) ने खेले हैं। 

सचिन 200 टेस्ट खेलने वाले एकलौते क्रिकेटर
सचिन तेंदुलकर दुनिया में 200 से टेस्ट खेलने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं। साल 2013 में सचिन ने करियर का आखिरी टेस्ट मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और यह उनके करियर का 200वां टेस्ट भी था। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल