- तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी एकादश में किए हैं दो बदलाव
- हसीब हमीद तीसरे टेस्ट में करेंगे रोरी बर्न्स के साथ पारी की शुरुआत
- मार्क वुड की जगह खेलने उतरेगा पाकिस्तानी मूल का तेज गेंदबाज
लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का आगाज बुधवार को लीड्स में होने जा रहा है। इससे पहले लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में 151 रन के अंतर से जीत हासिल करके भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। ऐसे में इंग्लैंड की टीम के ऊपर सीरीज के तीसरे टेस्ट में वापसी करने का दबाव है।
अगर तीसरा टेस्ट मैच विराट सेना अपने नाम कर लेती है तो उसे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल हो जाएगी। इसलिए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम किसी तरह की कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम इस मैच में कई बदलावों के साथ उतरने जा रही है। एक तरफ लॉर्ड्स में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मार्कवुड चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली को खराब फॉर्म के कारण एकादश से बाहर कर दिया गया है।
हसीब हमीद करेंगे पारी की शुरुआत, डॉम सिबली बाहर
डॉम सिबली के टीम से बाहर होने के बाद टीम के लिए पारी की शुरुआत हसीब हमीद करेंगे। ऐसे में तीसरे नंबर पर दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज डेविड मलान को बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। कप्कान जो रूट को उम्मीद है कि मलान टी20 की तरह टेस्ट क्रिकेट में भी अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहेंगे। उन्हें हालांकि टेस्ट मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है। मलान इससे पहले इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 27.84 की औसत से 724 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। 140 रन
टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।
रूट ने मलान के बारे में कहा, 'डेविड (मलान) निश्चित रूप से शीर्ष तीन में बहुत अनुभव प्रदान करता है, जरूरी नहीं कि यह अनुभव सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में हो, लेकिन उसने काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, वह दबाव की स्थितियों से निपटना जानता है।'
मार्क वुड के चोट की वजह से टीम से बाहर होने के बाद साकिब मोहम्मद को मौका मिला है। रूट ने साकिब के बारे में कहा, 'मुझे लगता है कि साकिब टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बेहतर स्थिति में हैं, आपने देखा होगा कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सभी प्रारूपों में कैसे प्रगति की है।'
इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 खेल चुके हैं साकिब मोहम्मद
पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज साकिब ने इंग्लैंड के लिए अबतक 7 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। उन्हें इंग्लैंड के लिए टेस्ट कैप पहनने का मौका अबतक नहीं मिला था लेकिन मार्क वुड की चोट ने उनके लिए टेस्ट टीम के दरवाजे खोल दिए हैं। लंकाशर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 24 वर्षीय शाकिब मोहम्मद ने 22 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए 24.14 की औसत से 65 विकेट झटके हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 14 और अंतरराष्ट्रीय टी20 में 7 विकेट दर्ज हैं।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की एकादश: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट, जॉनी बेयर्स्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, साकिब मोहम्मद, जेम्स एंडरसन।