दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आई इंग्लैंड टीम में कोरोना वायरस के दो अपुष्ट पॉजिटिव मामले नेगेटिव आने के बाद उन्हें मंगलवार को पृथकवास से बाहर निकलने की स्वीकृति दे दी गई है। दो पॉजिटिव मामलों के अलावा दक्षिण अफ्रीकी शिविर में संक्रमण के प्रकोप और केपटाउन के होटल में जहां टीमें ठहरी थी वहां के कर्मचारियों के बीच पॉजिटिव मामलों के बाद सोमवार को बाकी दौरा रद्द कर दिया गया था।
इंग्लैंड के अधिकारियों ने हालांकि इसके बावजूद शिविर में पॉजिटिव नतीजों की स्वतंत्र जांच कराई। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘आगे के परीक्षण और विश्लेषण के बाद, केपटाउन और लंदन के स्वतंत्र विषाणु रोग विशेषज्ञों ने बताया है कि दो व्यक्ति संक्रमित नहीं हैं और टीम के बाकी सदस्यों के उनसे संक्रमित होने का कोई खतरा नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सलाह दी गई है कि वे अब बाकी टीम से जुड़ने के लिए स्वतंत्र हैं और पृथकवास में नहीं हैं। इंग्लैंड का दल गुरुवार को स्वदेश लौटेगा।’’ टीमों ने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम में संक्रमण के एक और मामले के बाद शुक्रवार को होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय को रविवार तक टाल दिया गया।
होटल के दो कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पहला वनडे रद्द कर दिया गया। इसके बाद अगले दौर के परीक्षण में इंग्लैंड टीम में दो अपुष्ट पॉजिटिव मामले सामने आए। दोनों शिविरों में संक्रमण की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने इसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला रद्द कर दी।
पाक टीम पृथकवास से बाहर
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड में पृथकवास से बाहर जाकर टी20 और टेस्ट श्रृंखला की तैयारी की अनुमति मिल गई है। पृथकवास के 12वें दिन टीम के सभी सदस्य कोरोना वायरस जांच में नेगेटिव पाये गए थे । उन्हें क्वींसटाउन जाने की अनुमति मिल गई है जहां वे छोटे छोटे समूहों में अभ्यास कर सकेंगे।
वैसे टीम को पृथकवास के तीसरे ही दिन से छोटे समूहों में अभ्यास करने की रियायत मिली हुई थी लेकिन प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण उनसे ये छूट वापिस ले ली गईथी। पाकिस्तान की 53 सदस्यीय टीम के छह सदस्य यहां आगमन के बाद कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए और बाद में हुए टेस्ट के बाद दो और सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी टीम के 52 सदस्यों को क्राइस्टचर्च में पृथकवास केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई है। मंत्रालय ने बयान में कहा ,‘‘ एक सदस्य पूरी तरह उबरने तक क्राइस्टचर्च में ही रहेगा । एक सदस्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उसे आज आकलैंड से छुट्टी मिल जायेगी जहां आगमन के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें रखा गया था।’’
इस व्यक्ति में दुबई से यहां पहुंचने के बाद कोरोना के लक्षण थे लेकिन जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने कहा था कि पृथकवास के दौरान खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक तौर पर थक चुके हैं।