- इंग्लैंड बनाम आयरलैंड, वनडे सीरीज
- इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के लिए घोषित की अपनी टीम
- सीरीज के साथ होगी वनडे क्रिकेट की मैदान पर वापसी
England vs Ireland ODI series, 27 July 2020: कोरोना महामारी के कारण तकरीबन चार महीने तक क्रिकेट नहीं हो सका। इसके बाद जैविक सुरक्षित माहौल में कड़े नियमों के साथ इंग्लैंड और वेस्टइ्ंंडीज के बीच टेस्ट सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई। अब बारी है वनडे क्रिकेट की। इंग्लैंड और आय़रलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज से अब लंबे अंतराल के बाद रंगीन कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया।
आयरलैंड और विश्व चैंपियन इंग्लैंड के बीच ये तीन वनडे मैचों की सीरीज साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होगी और ये खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेली जाएगी। इसी सीरीज के साथ आईसीसी विश्व कप सुपर लीग की भी शुरुआत हो रही है जो 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई प्रक्रिया का काम करेगी।
मोर्गन करेंगे अगुवाई, मोइन को उप-कप्तान की जिम्मेदारी
इंग्लैंड वनडे टीम की कप्तानी इयोन मोर्गन के हाथों में ही है जबकि टीम का उप-कप्तान मोइन अली को बनाया गया है। इंग्लैंड ने साथ ही तीन रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का भी ऐलान किया है। इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने आईसीसी द्वारा जारी एक बयान में कहा, 'आयरलैंड काफी प्रतिभाशाली टीम है जिन्होंने बीते वर्षो में बताया है कि वह किसी भी टीम को हरा सकती है। हम इस रोचक सीरीज के लिए तैयार हैं।'
विश्व चैंपियन के सामने खेलना बड़ी चुनौती
उधर, आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने कहा, 'विश्व कप जीतने वाली टीम के सामने खेलना हमारे लिए काफी बड़ी चुनौती है, लेकिन हमने अच्छी तैयारी की है और 2020 की शुरुआत से पहले हमारी जो फॉर्म थी उसे लेकर हम आत्मविश्वास से भरे हैं।'
इंग्लैंड वनडे टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली (उप-कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, जेसन रॉय, रीके टॉप्ले, जेम्स विंसे डेविड विले, जो डेनले, साकिब महमूद और आदिल राशिद।
टीम के रिजर्व खिलाड़ी: लियाम लिविंगस्टोन, रिचार्ड ग्लीसन और लुइस ग्रोगरी।
इंग्लैंड-आयरलैंड वनडे सीरीज का कार्यक्रम (ENG vs IRE ODI series schedule)
पहला वनडे: 30 जुलाई, एजियस बाउल, भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे
दूसरा वनडे: 1 अगस्त, एजियस बाउल, भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे
तीसरा वनडे: 4 अगस्त, एजियस बाउल, भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे