लाइव टीवी

ENG vs PAK: पहले मैच शुरू करने के लिए समय को लेकर बरता जाएगा लचीलापन

Updated Aug 20, 2020 | 19:10 IST

ENG vs PAK 3rd Test: साउथैम्पटन में पिछले कुछ मैचों में बारिश व मौसम का हाल देखते हुए तीसरे टेस्ट में समय से पहले मैच शुरू करने की रियायत दी गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
Southampton

साउथैम्पटन: इंग्लैंड और पाकिस्तान साउथैम्पटन में होने वाले तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में खराब मौसम के कारण खराब होने वाले समय की भरपाई दिन का खेल 30 मिनट पहले शुरू करके कर पायेंगे। मैच शुरू होने के समय को लेकर लचीलापन बरतने की घोषणा तीसरे और अंतिम टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले गुरूवार को की गयी क्योंकि श्रृंखला का दूसरा टेस्ट बारिश और खराब रोशनी के कारण ड्रा रहा था।

दोनों टीमों के कप्तान और कोच इस बदलाव पर सहमत हैं और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में भविष्य में खेली जाने वाली श्रृंखलाओं के दौरान भी इस तरह के बदलावों को शामिल करने पर विचार किया जायेगा।’’

इंग्लैंड मैनचेस्टर में पहले टेस्ट में जीत हासिल कर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाये है। इंग्लैंड बोर्ड ने कहा, ‘‘इस तरह का लचीलापन खराब मौसम के कारण बर्बाद हुए समय की भरपाई करने में मददगार होगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल