- इंग्लैंड ने पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पूरे कार्यक्रम की घोषणा की
- ईसीबी ने घोषणा की है कि एजियस बाउल और ओल्ड ट्रेफर्ड इंग्लैंड के मुकाबलों की मेजबानी करेंगे
- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट व तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे
लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को घोषणा की है कि इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले एजियस बाउल और ओल्ड ट्रेफर्ड की मेजबानी में खेले जाएंगे। ईसीबी ने इंग्लैंड की पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पूरे कार्यक्रम का सोमवार को ऐलान किया। बता दें कि यह दोनों सीरीज स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाएगी। पाकिस्तान की टीम 28 जून को इंग्लैंड पहुंची और वॉर्सेस्टर में 14 दिन के पृथकवास के बाद टेस्ट व टी20 इंटरनेशनल सीरीज की तैयारियां शुरू करेंगी। टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम दो चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5 अगस्त से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू होगा। इसके बाद अगले दो टेस्ट एजियस बाउल में 13 अगस्त व 21 अगस्त से खेले जाएंगे। फिर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। अगले दो मुकाबले 30 अगस्त व 1 सितंबर को खेले जाएंगे।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का पूरा कार्यक्रम
- पहला टेस्ट: 5-9 अगस्त, ओल्ड ट्रेफर्ड, भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे
- दूसरा टेस्ट: 13-17 अगस्त, एजियस बाउल, भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे
- तीसरा टेस्ट: 21-25 अगस्त, एजियस बाउल, भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है
- पहला टी20 आई: 28 अगस्त, ओल्ड ट्रेफर्ड, भारतीय समयानुसार शाम 10:30 बजे
- दूसरा टी20 आई: 30 अगस्त, ओल्ड ट्रेफर्ड, भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे
- तीसरा टी20 आई: 1 सितंबर, ओल्ड ट्रेफर्ड, भारतीय समयानुसार शाम 10:30 बजे
आयरलैंड का दौरा
आयरलैंड की टीम 18 जुलाई को इंग्लैंड पहुंचेगी और दोनों टीमों के बीच 30 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दूसरा वनडे 1 अगस्त जबकि तीसरा वनडे 4 अगस्त को खेला जाएगा।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:
- पहला वनडे: 30 जुलाई, एजियस बाउल, भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे
- दूसरा वनडे: 1 अगस्त, एजियस बाउल, भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे
- तीसरा वनडे: 4 अगस्त, एजियस बाउल, भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे