- दूसरे दिन पाकिस्ताने 9 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे 223 रन
- तीन दिन में हो पाया है कुल 86 ओवर का खेल
- तीसरे दिन बारिश के कारण नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद
साउथैम्पटन: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। दूसरा टेस्ट खराब मौसम से बुरी तरह प्रभावित रहा है और तीन दिन के खेल के दौरान सिर्फ 86 ओवर का खेल हो पाया है जिससे मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। मैच के पहले दिन 45.4 ओवर का ही खेल हो पाया था जबकि दूसरे दिन 40.2 ओवर ही फेंके जा सके।
मैदानी अंपायरों रिचर्ड कैटलब्रो और माइकल गॉफ ने लगभग पूरे दिन इंतजार करने के बाद स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 15 मिनट पर दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया।
पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में नौ विकेट पर 223 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान 60 जबकि नसीम शाह एक रन बनाकर खेल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने भी 60 रन की पारी खेली जबकि बाबर आजम ने 47 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन विकेट चटकाए हैं जबकि क्रिस वोक्स और सैम कुरेन ने एक एक विकेट हासिल किया। इंग्लैंड तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच तीन विकेट से जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है।