लाइव टीवी

हार के बाद दिग्गजों ने टीम इंडिया और कप्तान की बखिया उधेड़ी, जानिए किसने क्या कहा

Updated Mar 02, 2020 | 18:32 IST

IND vs NZ 2nd Test: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत ने सीरीज भी गंवाई। हार पर दिग्गजों ने बड़े बयान दिए हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
भारतीय कप्तान विराट कोहली
मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड न दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया को दी करारी मात
  • मेजबान टीम ने वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप
  • पूर्व भारतीय दिग्गजों ने विराट कोहली और भारतीय टीम को लगाई लताड़

नई दिल्लीः भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत तो शानदार रही थी, विराट की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज 5-0 से जीतकर इतिहास रचा। ऐसा लगा कि अब हर प्रारूप में बड़ा कमाल करके लौटेंगे लेकिन पहले वनडे सीरीज में 0-3 से हार मिली और फिर टेस्ट सीरीज में भी भारतीय क्रिकेट टीम को व्हाइट वॉश (0-2) झेलना पड़ा। इन दोनों ही सीरीज में भारत का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। दूसरे टेस्ट मैच में जब सोमवार को तीसरे ही दिन टीम इंडिया को हार मिली, तो फैंस के साथ-साथ कई पूर्व दिग्गजों ने भी अपनी बातें सामने रखीं।

बिशन सिंह बेदी का करारा ट्वीट

भारत के पूर्व महान क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी और वीवीएस लक्ष्मण के साथ-साथ कई पूर्व दिग्गजों ने टीम इंडिया पर सवाल उठाए। अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्या कोई बताएगा कि न्यूजीलैंड ने दुनिया की नंबर.1 टीम पर पूरी तरह से दबदबा कैसे बना लिया? मैं सही कारण नहीं समझ पा रहा हूं। क्या किसी व्यक्ति को अपमानित किए बगैर कोई मेरी मदद कर सकता है। इस बीच, धैर्य रखने, शांत चित्त रहने और प्रतिबद्धता दिखाने के लिए न्यूजीलैंड टीम की सराहना कीजिए।’

VVS ने भी बखिया उधेड़ी

भारत के पूर्व दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक सीरीज के दौरान भारतीय टीम अनुशासित नहीं थी। लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘भारत को हराने और टेस्ट सीरीज आसानी से जीतने के लिए न्यूजीलैंड को बधाई। भारत जरूरी अनुशासन नहीं दिखा पाया और ये बहुत निराशाजनक है।’

आकाश चोपड़ा ने कहा कुछ ऐसा

भारत के पूर्व ओपनर और इन दिनों कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने कहा कि 2018 के इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दौरों के विपरीत इस सीरीज में कोहली की टीम प्रतिस्पर्धा भी पेश नहीं कर पाई और ऐसा लगा कि वे बस खेलने गए थे, ना कि जीतने। उन्होंने कहा, ‘कोहली के नेतृत्व में भारत ने विदेशी सरजमीं पर अधिकतर टेस्ट मैच में अच्छी प्रतिस्पर्धा पेश की है लेकिन ये सीरीज अलग थी। भारत ने सिर्फ हिस्सा लिया। बल्लेबाजी और न्यूजीलैंड के निचले क्रम को आउट करने में विफलता ने भारत को निराश किया।’

संजय मांजरेकर ने भी निकाली भड़ास

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम को सलाह दी। संजय मांजरेकर ने कहा, ‘पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने का जरूरत से अधिक प्रयास कर रहे हैं? अच्छा ये होगा कि सामान्य योजना अपनाइए जो आपने शीर्ष क्रम के खिलाफ अपनाई। अब पुछल्ले बल्लेबाजों को पहले बाउंसर और फिर यॉर्कर फेंककर आउट करना आसान नहीं है।’ गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस हार के बावजूद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर बनी हुई है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम को अपनी आगामी क्रिकेट सीरीज में खुद को साबित करना ही होगा। खासतौर पर कप्तान विराट कोहली को, जिनका खराब फॉर्म थमने का नाम नहीं ले रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल