- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022
- श्रेयस अय्यर केकेआर के कप्तान हैं
- उन्होंने चयन को लेकर कमेंट किया था
नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं रहा। 13 मैचों 6 जीत और 7 हार के बाद केकेआर (12 अंक) फिलहाल प्वाइंटस् टेबल में छठे स्थान पर है। टीम को लगातार खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से अंदर और बाहर करने की वजह से भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। ऐसे में जब 9 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद कप्तान अय्यर से पूछा गया कि टीम में बार-बार बदलाव से खिलाड़ियों की क्या प्रतिक्रिया रहती है तो उनके जवाब से विवाद खड़ा हो गया। अय्यर ने कहा, 'यह काफी कठिन है। कोच और कई बार सीईओ भी टीम चयन में शामिल होते हैं। हर खिलाड़ी अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहा है।'
सलमान बट ने मैकुलम को तलाड़ा
अय्यर के टीम सेलेक्शन को लेकर किए गए कमेंट के बाद से कई पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ अपनी राय रख चुके हैं। वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपनी बात रखी है। उन्होंने केकेआर के कोच ब्रैंडन मैकुलम को जमकर लताड़ा है। बट का कहना है कि मैकुलम की क्रिकेट शैली समझ से परे है। बट ने कहा कि अय्यर को गलतियां करने की अनुमति होनी चाहिए और कप्तान के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए।
'कप्तान आपका चपरासी नहीं है'
बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैकुलम के साथ कई मसले हैं। उन्हें सिर्फ एक ही रास्ता पता है। वह पिच, वेन्यू कुछ भी नहीं देखते हैं। उन्हें इससे भी मतलब नहीं होता कि हम क्या स्कोर कर सकते हैं, एक विपक्षी टीम के लिए हमें कितना स्कोर करना चाहिए। वह सिर्फ इतना कहते हैं कि खुलकर खेलो और जल्दी स्कोर बनाओ। उन्होंने निडर क्रिकेट की आड़ में अजीबोगरीब क्रिकेट शुरू किया है।' उन्होंने आगे कहा, 'आप टीम को मौका दें कि उसे किस तरह फायदा उठाने की जरूरत है। जब आप किसी को कप्तान बनाते हैं तो उसे गलतियां करने की इजाजत होती है। कप्तान आपका चपरासी नहीं है, जिसे आपकी हर बात का पालन करना होगा।'
ये है मैकुलम के क्रिकेट का मतलब
इसके अलावा, बट ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी के साथ मैकुलम के कार्यकाल का जिक्र करते हुए उनकी रणनीति की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'हमने लाहौर कलंदर्स में बहुत कुछ देखा। मैकुलम के निडर क्रिकेट का मतलब था कि अपने दिमाग को एक तरफ रखना और पीछे मुड़कर देखे बिना हिट करते रहना। अगर आपने 15 ओवर बाकी रहते हुए 10 में से 7 विकेट खो दिए हैं, तब भी वह चाहते हैं कि टीम आक्रामक तरीके से खेले।'