- गगन खोड़ा ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय टीम की गलतियां गिनाई
- गगन खोड़ा ने कहा कि रवींद्र जडेजा की जगह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को मौका देना चाहिए था
- गगन खोड़ा ने कहा कि युवा ओपनर को भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहिए
मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता गगन खोड़ा का कहना है कि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को ओपनिंग के बजाए मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में शुभमन रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 28 तथा आठ रन बनाए थे।
गगन ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, 'शुभमन ओपनर नहीं हैं। वह वीवीएस लक्ष्मण की तरह हैं और उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए। भारत को मयंक अग्रवाल को लेना चाहिए, जिन्होंने सिर्फ दो खराब मैच खेले हैं। पृथ्वी शॉ को भी एक खराब मैच के बाद टीम से बाहर किया गया था।'
गगन का मानना है कि टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में रवींद्र जडेजा की जगह एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को लेना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'भारत को एक अतिरिक्त बल्लेबाज या तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को खिलाना चाहिए था। शार्दुल ठाकुर जैसे किसी खिलाड़ी को लेना चाहिए था।' भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी हार के बाद कहा था कि टीम ने अंतिम एकादश में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को मिस किया।
'फाइनल के लिये तैयारी आदर्श नहीं थी'
पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि भारत ने डब्ल्यूटीसी चक्र में पिछले दो साल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल के लिये उसकी तैयारी आदर्श नहीं थी। उन्होंने कहा, 'मैंने इस चक्र में क्रिकेट मैच देखने का आनंद लिया। भारत ने इस चक्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कम तैयारियों के कारण वे फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। इतने महत्वपूर्ण मैच से पहले उन्होंने एक अभ्यास मैच तक नहीं खेला।’’ वेंगसरकर ने पीटीआई से कहा, ‘‘दूसरी तरफ न्यूजीलैंड मैच फिट था। उसने इससे पहले दो टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ) खेले थे।'
भारतीय खिलाड़ी अब तीन सप्ताह का विश्राम लेकर इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 14 जुलाई को एकत्रित होंगे। टीम के इस कार्यक्रम से वेंगसरकर हैरान हैं। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि इस तरह का कार्यक्रम कैसे तैयार किया गया जहां आप बीच में अवकाश पर जाते हैं और फिर वापस आकर टेस्ट मैच खेलते हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद एक सप्ताह का विश्राम पर्याप्त था। आपको लगातार खेलते रहने की जरूरत है। मुझे हैरानी है कि इस कार्यक्रम को मंजूरी मिल गयी।'