- गंभीर ने कहा कि मैं रहाणे को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते देखना चाहूंगा
- जडेजा जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए उन्हें जरूर मौका मिलना चाहिए: रहाणे
- गंभीर का मानना है कि मेलबर्न में भारत को तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ उतरना चाहिए
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे को विराट कोहली की गैरमौजूदगी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और भारतीय टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट में पांच गेंदबाजों के साथ मैदान संभालना चाहिए। विराट कोहली के जाने के बाद टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या उनकी जगह भरने की है। कोहली की गैरमौजदूगी में अजिंक्य रहाणे टीम का नेतृत्व करेंगे।
गौतम गंभीर ने क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'सबसे पहली चीज जो मैं देखना चाहूंगा कि अजिंक्य रहाणे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें। अगर शुभमन गिल केएल राहुल या हनुमा विहारी को उन पर तरजीह दी जाती है तो यह मजबूत सिग्नल नहीं जाएगा और थोड़ा नकारात्मक होगा। रहाणे को पांच गेंदबाजों को उतारना चाहिए। रवींद्र जडेजा जिस तरह के फॉर्म में हैं, ऐसे में रहाणे आसानी से नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। आपके पास अश्विन है और तीन तेज गेंदबाज भी है, जो चीजें ठीक कर देगा। अगर उनके पास स्मिथ, लाबुशेन, वेड, हेड और पेन है तो भारत के पास पांच गेंदबाज होने चाहिए, जिसमें दो स्पिनर्स हो।'
जडेजा का खेलना इसलिए है जरूरी: गंभीर
गौतम गंभीर ने साथ ही कहा कि रवींद्र जडेजा को पांचवें गेंदबाज के रूप में मौका देने से मेहमान टीम को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पर नियंत्रण रखने में कामयाब होगी। उमेश यादव के गर्म-ठंडे फॉर्म को नजरअंदाज कर दीजिए। गंभीर ने कहा, 'हमेशा स्कोरबोर्ड पर 400 रन टांगना ही सबकुछ नहीं, लेकिन मेजबान टीम को गिराना और दबाव में लाना भी है। इशांत शर्मा की गैरमौजदूगी में टीम इंडिया को पांच गेंदबाजों को मौका देना चाहिए, जिसमें उमेश यादव का फॉर्म अलग तरह का है। अगर भारत ऐसा करता है, तो अच्छा संकेत होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा।'
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में कम से कम चार बदलाव कर सकती है। टीम इंडिया को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में 8 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पडी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्सिंग डे टेस्ट में हनुमा विहारी की जगह रवींद्र जडेजा को शामिल किया जा सकता है।