- गौतम गंभीर ने विराट कोहली के आउट होने पर निकाली भड़ास
- विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में 35 रन बनाए
- भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी
दुबई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने करीब एक महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कमबैक किया, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। एशिया कप 2022 में रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 34 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी भी की। कोहली ने अपनी पारी के दौरान कुछ आकर्षक स्ट्रोक्स लगाए, लेकिन मोहम्मद नवाज की गेंद पर खराब शॉट खेलकर वो अपना विकेट गंवा बैठे।
विराट कोहली का फॉर्म इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर कोहली ने आलोचनाओं को खुला आमंत्रण दिया है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि कोहली जिस तरह आउट हुए, वो खुद से बहुत निराश होंगे। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'विराट कोहली अपने विकेट से काफी निराश होंगे क्योंकि रोहित शर्मा का विकेट गिरा ही था और इसके बाद आपने गैर-जिम्मेदराना शॉट खेला।'
गंभीर ने कहा कि अगर कोई युवा बल्लेबाज ऐसा शॉट खेलकर आउट होता तो उसकी कड़ी आलोचना होती। पूर्व ओपनर ने कहा, 'यह अच्छी बात रही कि कोहली अनुभवी हैं, युवा बल्लेबाज नहीं। अगर कोई युवा बल्लेबाज ऐसा बेतुका शॉट खेलता तो उसकी काफी आलोचना होती। मुझे भरोसा है कि जितने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने रन बनाए हैं। जब वो खुद इस शॉट को देखेंगे तो अपने आप से कहेंगे कि इसकी जरूरत नहीं थी। आपने 34 गेंदों में 35 रन बनाए। आपका कप्तान अभी आउट ही हुआ है। अगर आप अपनी पारी और आगे बढ़ाते तो चीजें आसान होती।'
गौतम गंभीर के मुताबिक विराट कोहली ने अपने अनुभव का उपयोग नहीं किया और बाउंड्री पार करने के लिए जोर नहीं लगाया। गंभीर ने कहा, 'यह टी20 क्रिकेट है। आपको कई बार लगता है कि अपने इरादे पर विश्वास करें और आप ऐसा करते भी हैं। मगर यह काफी निराशाजनक शॉट था क्योंकि वो शॉट था ही नहीं। अगर आप छक्का मारने जा रहे हैं और आउट हो रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि आपने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। यहां आपने न छक्का मारने का प्रयास किया और न ही गैप ढूंढा। वो शॉट था ही नहीं। संभवत: इसलिए वो ज्यादा निराश होंगे।'