- गौतम गंभीर ने दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया
- गौतम गंभीर ने कहा कि दिग्गज खिलाड़ियों के लौटने के बाद कार्तिक की जगह मुश्किल है
- गंभीर ने कहा कि अक्षर पटेल के रहने से टीम में संतुलन बढ़ेगा तो कार्तिक की जगह नहीं बनती
नई दिल्ली: दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए कई धमाकेदार पारियां खेली, जिसके बाद फैंस मानने लगे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में फिनिशर के रूप में उनका चयन होना चाहिए। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर में होना है, जिसके लिए टीम चुने जाने में समय है। मगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को नहीं लगता कि कार्तिक का टी20 वर्ल्ड कप में चयन होगा।
स्टार स्पोर्ट्स के शो मैच प्वाइंट में बातचीत करते हुए गंभीर से पूछा गया कि दिनेश कार्तिक की 21 गेंदों में 30 रन की पारी के बारे में क्या कहेंगे। पूर्व भारतीय ओपनर ने कार्तिक की पारी की तारीफ की, लेकिन साथ ही कहा कि कार्तिक को अक्षर पटेल के बाद बल्लेबाजी क्रम में भेजा गया था। गंभीर ने कहा, 'वो बहुत मूल्यवान पारी थी। कार्तिक पिछले दो से तीन महीने से आरसीबी के लिए ऐसा करते आए हैं। मगर मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हुआ कि दिनेश कार्तिक से पहले अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए। मैं ज्यादा खुश होता अगर पटेल से पहले कार्तिक बल्लेबाजी करने आते।'
यह भी पढ़ें: "4 ओवर में 50 रन, दिक्कत तो है", गौतम गंभीर ने लगाई युजवेंद्र चहल की क्लास
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कार्तिक के चयन के बारे में पूछने पर गंभीर ने ध्यान दिलाया कि केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा आदि की वापसी के बाद कार्तिक के लिए जगह बनाना मुश्किल होगा। पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, 'कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। टी20 वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है। कार्तिक को निरंतर प्रदर्शन करने की जरूरत है, लेकिन उन्हें अगर अंतिम तीन ओवर में बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा तो चीजें मुश्किल होंगी। भारतीय टीम टॉप-7 में किसी ऐसे पर नजर रखेंगी, जो गेंदबाजी भी कर सके और अगर अक्षर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे तो टीम एक कम बल्लेबाज के साथ उतरेगी।'
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'ऐसे में मैं कार्तिक को विश्व कप स्क्वाड में नहीं रखूंगा। मेरे पास ऋषभ पंत और दीपक हूडा जैसे खिलाड़ी टीम में होंगे। हमारे पास केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा होंगे। एक बार इनकी वापसी हुई तो कार्तिक के लिए प्लेइंग 11 में जगह पाना मुश्किल होगा। अगर उनकी प्लेइंग 11 में जगह नहीं है तो उन्हें स्क्वाड में रखने का कोई मतलब नहीं है।'
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीसरे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार
गंभीर का मानना है कि कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए एक ही शर्त पर टीम में मौका मिल सकता है कि चयनकर्ता टॉप-4 में से किसी एक को बाहर बैठाने का फैसला करें। उन्होंने कहा, 'एक बार केएल राहुल, सूर्या, रोहित और विराट लौटे तो मुझे कार्तिक की प्लेइंग 11 में जगह नहीं दिखती। यह आपके टॉप-4 होंगे और फिर आप हूडा, पंत, हार्दिक या जडेजा में से किसी को मौका देंगे। कार्तिक की जगह मैं युवा खिलाड़ी को चुनूंगा जो बेहतर फील्डर हो और कुछ ओवर भी कर सके। कार्तिक दुर्भाग्यवश टीम से बाहर होंगे, लेकिन अगर चयनकर्ता बड़ा फैसला लेकर टॉप-4 में किसी को बाहर करें तो उन्हें मौका मिस सकेगा।'