- आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में खेला जाएगा
- इसके बाद टी20 विश्व कप का आयोजन भी वहीं होगा
- मैक्सवेल ने आईपीएल और विश्व कप पर रिएक्ट किया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। दूसरा चरण 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। आईपीएल समाप्त होने के बाद 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन होगा। ऐसे में कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि दोनों टूर्नामेंट के साथ होने से खिलाड़ियों का फाएदा मिलेगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में एक खास मकसद के साथ उतरेंगे।
'हमारे बल्लेबाजों के लिए शानदार होने वाला है'
मैक्सवेल ने आईसीसी क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, 'हमारे कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने वाले हैं। खिलाड़ियों का मकसद आईपीएल को टी20 विश्व कप की तैयारी के रूप लेना है ताकि वहां की परिस्थितियों ढल सकें। यह हमारे बल्लेबाजों के लिए बहुत शानदार होने वाला है। हमारे गेंदबाज भी विश्व कप शुरू होने तक पूरी तरह तैयार हो जाएंग। टूर्नामेंट शुरू हो गया है। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हर कोई यूएई में मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक है।'
उन्होंने कहा, 'यूएई में होने वाला टूर्नामेंट संभवतः बराबरी की टक्कर में थोड़ा ही सही लेकन अहम होगा। इससे थोड़ी आसान होगी पर घरेलू मैदान जितना फायदा नहीं होगा। आईपीएल में बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जो विश्व कप में वहां खेलेंगे। मुझे लगता है कि इस काफी हद तक बराबरी के मुकाबले में मदद मिलेगी।'
'इस विश्व कप में कोई कमजोर टीम नहीं है'
बता दें कि टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया सुपर 12 स्टेज में एक कठिन ग्रुप में है। उसके ग्रुप में चैंपियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें हैं। वहीं, मैक्सवेल ने कहा, 'इस विश्व कप में कोई कमजोर टीम नहीं है और हम यह जानते हैं। हम जानते हैं कि हमारे पास अपने दिन में सभी को हराने का बहुत अच्छा मौका है। दोनों ग्रुप कठिन हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जैसा कि मैंने पहले कहा था कि इस विश्व कप में कोई कमजोर टीम नहीं है इसलिए हर खेल हमारे लिए कठिन होने वाला है।'