लाइव टीवी

लय से बाहर चल रहे बेन स्टोक्स को लेकर महान थोर्प ने कहा- 'उसे नहीं भूलना चाहिए कि..'

Updated Feb 22, 2021 | 23:39 IST

Ben Stokes, Graham Thorpe, IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं लेकिन ग्राहम थोर्प ने उनके लिए कुछ खास कहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
बेन स्टोक्स (ICC)
मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट
  • बेन स्टोक्स अब तक नहीं दिखा सके हैं अपना जलवा
  • पूर्व दिग्गज ग्राहम थोर्प ने स्टोक्स को याद दिलाई उनकी क्षमता

पिछले पांच सालों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम जिस स्तर पर पहुंची है, उसका बहुत बड़ा श्रेय उनके ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से स्टोक्स मैदान पर बेहद शांत नजर आ रहे हैं। भारत के खिलाफ  रविचंद्रन अश्विन को खेलने में वो नाकाम दिखे, पहले दो टेस्ट में अश्विन ने तीन बार स्टोक्स को आउट किया है जिसके बाद उनकी खेलने की शैली पर कुछ सवाल भी उठने लगे हैं। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज और फिलहाल टीम के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने स्टोक्स का बचाव करते हुए उनको रास्ता भी दिखाया है। 

ग्राहम थोर्प ने अपनी टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को संदेश देते हुए कहा कि उसको ये नहीं भूलना चाहिये कि उसके अंदर गेंदबाजों को बैकफुट पर लाने का माद्दा है। स्टोक्स के बारे में पूछे जाने पर थोर्प ने कहा, ‘‘ये चुनौतीपूर्ण है। बेन की खेलने की शैली कई बार अलग अलग होती है। वो पारी का सूत्रधार भी बन सकता है। उसमें गेंदबाजों को बैकफुट पर लाने की क्षमता है और उसे यह भूलना नहीं चाहिये।’’

अश्विन की तारीफ भी की

एक तरफ जहां थोर्प ने स्टोक्स का बचाव किया, वहीं उन्होंने अश्विन की तारीफ भी की। थोर्प ने कहा, ‘‘वो काफी खतरनाक गेंदबाज है और पिच स्पिनरों की मददगार हो तो उसका सामना करना काफी कठिन हो जाता है।’’

चयन के लिए उपलब्ध हैं कई खिलाड़ी

सहायक कोच थोर्प ने स्वीकार किया कि आगामी सीरीज काफी कठिन होने वाली है। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को साफ तौर पर पता होना चाहिये कि वह अपने प्रदर्शन में सुधार कैसे कर सकते हैं । इसके अलावा अपने बेसिक्स पर ध्यान देकर शांतचित्त होकर खेलना होगा।’’

इसके अलावा उन्होंने यह भी संकेत दिया कि चोट के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे जाक क्राले समेत सभी खिलाड़ी चयन के लिये उपलब्ध हैं। इनमें जॉनी बेयरस्टॉ का नाम भी शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल