लाइव टीवी

भारत को झटकाः हनुमा विहारी सीरीज से बाहर, चोटिल जडेजा की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

Updated Jan 11, 2021 | 23:58 IST

Indian team's injury updates: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हनुमा विहारी चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और वो इंग्लैंड सीरीज में भी शायद नहीं खेल पाएंगे। वहीं रवींद्र जडेजा की जगह कौन खेलेगा इसका ऐलान भी हुआ।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
हनुमा विहारी सीरीज से बाहर

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की फिटनेस समस्यायें बढ़ती ही जा रही है और सिडनी में ड्रॉ रहे तीसरे टेस्ट के नायक हनुमा विहारी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। समझा जाता है कि मैच के बाद विहारी को स्कैन के लिये ले जाया गया। इसकी रिपोर्ट मंगलवार की शाम तक आने की उम्मीद है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने हालांकि बताया कि विहारी अगले मैच तक फिट नहीं हो सकेंगे जो 15 जनवरी से शुरू हो रहा है । आंध्र के इस खिलाड़ी ने 161 गेंद में 23 रन बनाकर आर अश्विन के साथ मिलकर मैच बचाया। एक सूत्र ने कहा ,‘‘ स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही विहारी की चोट के बारे में पता चल सकेगा लेकिन ग्रेड वन चोट होने पर भी उसे चार सप्ताह बाहर रहना होगा और उसके बाद रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा । सिर्फ ब्रिसबेन टेस्ट ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से भी वह बाहर रह सकते हैं।’’

वहीं ब्रिसबेन में रविंद्र जडेजा की जगह शारदुल ठाकुर ले सकते हैं । जडेजा भी चोटिल हैं । बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की कि जडेजा ब्रिसबेन टेस्ट नहीं खेलेंगे । बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘‘ रविंद्र जडेजा को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बायें अंगूठे में चोट लगी थी । उनके अंगूठे की हड्डी खिसक गई है जो स्कैन में पता चला है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ अब वह भारत लौटने से पहले सिडनी में विशेषज्ञ को दिखायेंगे । इसके बाद बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जायेंगे ।’’ विहारी के विकल्प के तौर पर रिधिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर और ऋषभ पंत को बल्लेबाज के तौर पर उतारा जा सकता है या मध्यक्रम में मयंक अग्रवाल को जगह दी जा सकती है।

पंत ने भी 97 रन की पारी खेली थी । समझा जाता है कि बल्लेबाजी जारी रखने के लिये विहारी और पंत दोनों को दर्दनिवारक दवायें दी गई थी । वैसे घरेलू श्रृंखला में भारतीय टीम एक अतिरिक्त गेंदबाज को लेकर उतरना पसंद करती है लिहाजा विहारी के अंतिम एकादश में चुने जाने की संभावना कम ही थी । उनकी जरूरत इंग्लैंड दौरे पर पड़ेगी जहां अंतिम ग्यारह में एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल