- वॉशिंगटन सुंदर को लगातार मौके मिलने से नाखुश हैं हरभजन सिंह
- हरभजन ने कहा कि वॉशिंगटन सुंदर गेंद को स्पिन भी नहीं करा पाते
- भज्जी के मुताबिक शाहबाज नदीम, जलज सक्सेना और अक्षय वाखरे चयन के लिए दावेदार
नई दिल्ली: टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय घरेलू क्रिकेट के कई स्पिनर्स जैसे जलज सक्सेना, अक्षय वाखरे और शाहबाज नदीम को नजरअंदाज करने पर नाराजगी जाहिर की है। भज्जी ने सवाल किया है कि वॉशिंगटन सुंदर, जो गेंद को स्पिन भी नहीं करा पाते, उन्हें लगातार टी20 टीम में मौका क्यों मिल रहा हैं। स्पोर्ट्स्टार से बातचीत में हरभजन ने कहा, 'जलज सक्सेना (347 प्रथम श्रेणी विकेट और 6334 प्रथम श्रेणी रन) के नाम का एक स्पिनर है। भारतीय टीम लगातार इसे नजरअंदाज कर रही है। उसने कई सीजन में लगातार शानदार गेंदबाजी की है।'
हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'अक्षय वाखरे (83 प्रथम श्रेणी मैचों में 279 विकेट) भी निरंतर बेहतर गेंदबाजी कर रहा है। मगर उस पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। फिर आप कहते हैं कि भारतीय क्रिकेट में स्पिनर्स खत्म हो रहे हैं। भारतीय टीम वॉशिंगटन सुंदर का चयन कर रही है, जो गेंद को स्पिन तक नहीं कराता। मुझे यह समझ नहीं आता। आप ऐसे गेंदबाज को प्रोत्साहित क्यों नहीं करते, जो वाकई गेंद को स्पिन कराता है। एक स्पिनर वह है, जो बल्लेबाज को शॉट खेलने का लालच दिलाकर स्टंपिंग आउट कराए। अगर वॉशिंगटन थोड़ी बल्लेबाजी करता है तो फिर जलज भी ऐसा करता है और वह तो विशेषज्ञ स्पिनर भी है।'
भारत ने कई स्पिनर्स आजमाए
पिछले एक साल में भारत ने स्पिन विभाग में कई दबाजों को आजमाया, जो टी20 में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। क्रुणाल पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर को युजवेंद्र चहल व कुलदीप यादव पर तरजीह दी गई ताकि भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत हो सके। हरभजन ने इस पर कहा, 'आप इन गेंदबाजों को विश्वास प्रदान करके विकसित कर सकते हैं। मुझे जानना है कि सक्सेना ने क्या गलत किया? क्या उसने, वाखरे और शाहबाज नदीम ने विकेट लेकर अपराध किया है?'
पहले भी सुंदर की कर चुके हैं आलोचना
वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब हरभजन सिंह ने वॉशिंगटन सुंदर की आलोचना की हो। पिछले साल भज्जी ने कहा था कि रविचंद्रन अश्विन की सीमित ओवर टीम में सुंदर की जगह वापसी होनी चाहिए। सुंदर से ज्यादा गेंदबाजी में मिश्रण अश्विन के पास उपलब्ध हैं। भज्जी ने कहा था कि सुंदर की जगह अश्विन को शामिल करना चाहिए क्योंकि उनके पास गेंदबाजी में ज्यादा मिश्रण हैं और वह समय पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।