- हरभजन सिंह ने कहा कि हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में होना चाहिए था
- हरभजन सिंह ने हार्दिक पांड्या के टीम में होने का महत्व समझाया
- भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट 1 जुलाई से खेला जाएगा
नई दिल्ली: पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ दोबारा तय किए गए टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए था। भज्जी ने स्वीकार किया कि शार्दुल ठाकुर अच्छा कर रहे हैं, लेकिन पांड्या की उपस्थिति से टीम को मजबूती मिलती। हार्दिक पांड्या पिछले कुछ महीनों से बल्ले के साथ शानदार फॉर्म में हैं। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया और 15 मैचों में 487 रन बनाए।
इसके बाद ऑलराउंडर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भी कुछ उपयोगी पारियां खेली। हालांकि, उन्होंने निरंतर गेंदबाजी नहीं की। आईपीएल 2022 में पांड्या ने कुल 8 विकेट लिए, जिसमें से तीन विकेट फाइनल में लिए गए। मगर दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ वह महंगे साबित हुए। इसके बावजूद हार्दिक पांड्या का हरभजन सिंह ने समर्थन किया और स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा, 'मेरा मानना है कि भारत को हार्दिक पांड्या को चुनना चाहिए था। यह सिर्फ एक मैच है और तेज गेंदबाजों से इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।'
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने जर्मनी में अपनी सफल सर्जरी कराने के बाद दी अपडेट
भज्जी ने आगे कहा, 'हां शार्दुल ठाकुर ने अच्छा काम किया, लेकिन अगर हार्दिक पांड्या टीम में होते तो अच्छा होता। तब बल्लेबाजी को ज्यादा ताकत मिलती और गेंदबाजी विभाग को भी मदद मिलती।' हार्दिक पांड्या ने 2018 में साउथैम्प्टन टेस्ट के बाद एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। 2019 में कमर की सर्जरी के बाद वह निरंतर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे और इसके चलते लगातार टीम से बाहर रहे।
हार्दिक पांड्या ने अब तक 11 टेस्ट खेले, जिसमें 31.05 की औसत से 17 विकेट चटकाए। उन्होंने 2018 दौरे पर नॉटिंघम टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लिए थे। बल्ले की बात करें तो पांड्या ने एक शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं। उनकी औसत 31.29 की रही। हरभजन सिंह ने एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का समर्थन किया। उन्होंने साथ ही कहा कि बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम खतरा साबित होगी।
पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि ये बड़ा मैच है। इंग्लैंड के पास बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली नई टीम है। मगर उन्हें बहुत कुछ साबित करना है। वहीं भारत के पास कई सालों के बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। भारत के इस मैच को जीतने के लिए प्रतिभा है। अगर उन्होंने हासिल किया तो यह बड़ी सीरीज जीत होगी।'