- हार्दिक पांड्या ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप अभियान पर खुलकर बातचीत की
- भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पांड्या की जमकर आलोचना हुई थी
- हार्दिक पांड्या ने इस टूर्नामेंट के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है
नई दिल्ली: T20 World Cup 2021 के दौरान भारतीय टीम के ऑलराउंडर Hardik Pandya पर काफी चर्चाएं केंद्रित थी। जहां शुरूआत में उनकी फिटनेस और मैच में उपलब्ध रहने पर शंका बनी हुई थी, वहीं बात में इस बात पर काफी चर्चा हुई कि पांड्या गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं। भारतीय टीम का सफर ग्रुप चरण में ही समाप्त हो गया और हार्दिक पांड्या सभी तरफ से आलोचनाओं से घिर गए। अफगानिस्तान के खिलाफ एक पारी को छोड़ दिया जाए तो ऑलराउंडर टूर्नामेंट में कोई प्रभावी योगदान नहीं दे सके। उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में केवल 4 ओवर डाले।
यह भी पढ़ें: हार्दिक और राशिद को चुनने के बाद अब अहमदाबाद की टीम में शामिल होगा ये खिलाड़ी
28 साल के हार्दिक पांड्या ने आखिरकार टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने दावा किया कि काफी कुछ चीजें उन पर डाल दी गई। पांड्या ने कहा कि उन्होंने उन मैचों में गेंदबाजी की, जहां नहीं करना थी और टीम में चयन बल्लेबाज के रूप में हुआ था। बैकस्टेज विथ बोरिया में बात करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, 'वर्ल्ड कप में जिस स्थिति में हम थे, मुझे महसूस हुआ कि सभी चीजें मुझ पर फेंकी जा रही हैं। टीम में मेरा चयन बतौर बल्लेबाज हुआ था। मैंने पहले मैच में गेंदबाजी करने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन नहीं कर सका। मैंने दूसरे मैच में गेंदबाजी की जबकि मुझे नहीं करनी थी।'
आईपीएल में दमदार वापसी करेंगे हार्दिक
हालांकि, हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह टीम में ऑलराउंडर के रूप में खेलना चाहते हैं और इसे संभव बनाने के लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं ऑलराउंडर के रूप में खेलना चाहता हूं। अगर कुछ बुरा होता है तो मुझे नहीं पता, लेकिन मेरी तैयारी पूरी ऑलराउंडर के रूप में खेलने की है। मुझे अच्छा महसूस कर रहा हूं, मजबूत महसूस कर रहा हूं, समय बताएगा कि क्या होगा।'
स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि वह आईपीएल के दौरान वापसी की योजना बना रहे हैं, लेकिन उनका पूरा ध्यान भारत के विश्व कप जीतने में मदद करने पर है। हार्दिक पांड्या ने कहा, 'मेरा प्रमुख लक्ष्य है कि जब विश्व कप हो तो मैं अपने चरम पर रहूं। मेरी पूरी ट्रेनिंग, योजना और तैयारी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हो रही है। मैं देश के लिए विश्व कप जीतना चाहता हूं। यह मुझे काफी खुश और गर्व से भरा रखेगा। यह मेरा जुनून है।' हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। उन्हें आईपीएल 2022 नीलामी से पहले अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रुपए में चुना और वह इस टीम की कप्तानी करेंगे।