- भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 2021
- इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उत्साहित हरमनप्रीत कौर
- हरमनप्रीत ने बताया कैसे अजिंक्य रहाणे से मिली टिप्स फायदा पहुंचाएंगी
भारतीय महिला टेस्ट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सोमवार को कहा कि सात साल में पहला टेस्ट खेलने की तैयारी कर रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेजबान इंग्लैंड की मजबूत टीम का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार है, विशेषकर पुरुष टीम के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे से टिप्स मिलने के बाद।
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट यहां बुधवार से खेला जाएगा जिसके साथ मेहमान टीम के ब्रिटेन के पूर्ण दौरे की शुरुआत होगी। भारत को इस दौरे पर एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेलने हैं। हरमनप्रीत ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने लाल गेंद से काफी क्रिकेट नहीं खेला है, मैंने सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं। इस बार हमें अजिंक्य रहाणे से बात करने का मौका मिला, हमने उनकी बातें सुनकर समझा कि लंबे प्रारूप में कैसे बल्लेबाजी करनी है, हम मानसिक रूप से तैयार हैं।’’
हरमनप्रीत सीमित ओवरों के प्रारूप की सफल बल्लेबाज हैं और अब वह पारंपरिक प्रारूप में अपनी छाप छोड़ना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम नेट पर भी सही मानसिकता के साथ उतरने का प्रयास करते हैं। जब आप खुश होते हो तो आप अच्छा क्रिकेट खेलते हो। हम अपने मजबूत पक्षों के अनुसार खेलने का प्रयास करते हैं।’’
इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हमने रहाणे के साथ बात की, वह काफी अनुभवी है, हमने उससे बात करने का मौका मिला और हमने ऐसा किया।’’ रहाणे के साथ बातचीत के बारे में विस्तार से बताते हुए हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘रहाणे के पास इतना अधिक अनुभव है जो उन्होंने हमारे साथ बांटा, हमें टिप्स दिए कि कैसे बल्लेबाजी करनी हैं, बल्लेबाजी करते हुए क्या रवैया अपनाना है क्योंकि यह लंबा पारूप है और अपनी पारी को टुकड़ों में कैसे बांटा जाए यह अहम है।’’
क्या युवा बल्लेबाज शेफाली करेंगी डेब्यू?
युवा स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा के टेस्ट पदार्पण की संभावना पर हरमनप्रीत ने कहा कि टीम प्रबंधन को उसके खेल से छेड़छाड़ पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘शेफाली ऐसी खिलाड़ी है जिसे हम हमेशा खिलाना चाहते हैं, वह ऐसी खिलाड़ी है जो विरोधी पर दबदबा बना सकती है।’’ भारतीय उप कप्तान ने कहा, ‘‘हमने कभी उसके खेल से छेड़छाड़ की कोशिश नहीं की क्योंकि वह स्वाभाविक खिलाड़ी है, उसके साथ तकनीक या रणनीति के बारे में काफी अधिक बात करना अच्छा विचार नहीं है।’’
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हम सभी शेफाली के लिए अच्छी स्थिति तैयार करने का प्रयास करते हैं जिससे कि वह दबाव महसूस नहीं करे और अपने खेल का लुत्फ उठाए। नेट्स पर वह काफी अच्छी लय में लग रही है और उम्मीद करती हूं कि अगर उसे खेलना का मौका मिले तो वह अच्छा प्रदर्शन करे।’’
इंग्लैंड में क्या होगी सबसे बड़ी चुनौती
हरमनप्रीत ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए ब्रिटेन के हालात से जल्द से जल्द सामंजस्य बैठाना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें लाल गेंद से अभ्यास करने का पर्याप्त मौका नहीं मिला। हरमनप्रीत ने अपने दो टेस्ट में से एक इंग्लैंड में 2014 में खेला था जिसमें भारत ने यादगार जीत दर्ज की थी। इतने लंबे समय के बाद टेस्ट खेलने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के रूप में सिर्फ एक ही रवैया है, गेंद को देखो और प्रतिक्रिया दो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि मैंने काफी टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, टेस्ट क्रिकेट खेलने का पर्याप्त अनुभव नहीं है लेकिन मुझे पता है कि यह धैर्य और क्रीज पर जितना अधिक संभव को उतना समय बिताने का खेल है।’’
झूलन गोस्वामी से हमेश उम्मीदें
अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की टीम में भूमिका के बारे में पूछने पर हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘वह ऐसी खिलाड़ी है जो हमेशा आगे बढ़कर उदाहरण पेश करती है, जब भी हमें जरूरत होती है वह हमें विकेट दिलाती है।’’ हरमनप्रीत कूकाबूरा गेंद के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर भी उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कूकाबूरा गेंद अलग महसूस नहीं होती, गेंद का भार और दोनों हिस्से समान लगते हैं। मुझे लगता है कि कूकाबूरा गेंद के मामले में सफेद और लाल गेंद में अधिक अंतर नहीं है।’’