- हसन अली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में झटके पांच विकेट
- हसन अली वनडे क्रिकेट में बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा अपना शिकार बनाने वाले गेंदबाज बने
- हसन अली ने 9.2 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट लिए
लंदन: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर शनिवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
तेज गेंदबाज हसन अली की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड की टीम 45.2 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली ने 9.2 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट झटके और कई रिकॉर्ड्स बनाए। पांच विकेट लेकर हसन अली का नाम लॉर्ड्स के सम्मानित बोर्ड में भी दर्ज हो गया है।
हसन अली ने मैच में डेविड मलान (0), बेन स्टोक्स (22), जॉन सिम्पसन (17), क्रैग ओवर्टन (0) और साकिब महमूद (8) को अपना शिकार बनाया। हसन अली ने अपने वनडे करियर में चौथी बार एक पारी में पांच या ज्यादा विकेट लिए। 2017 के बाद पहली बार उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लिए। पिछले पांच सालों में केवल दो ही गेंदबाज चार बार एक पारी में पांच या ज्यादा विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। इनके नाम हैं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और हसन अली।
हसन अली वनडे क्रिकेट में बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा पांच बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अली ने भारत के रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने वनडे में बेन स्टोक्स को चार बार आउट किया। ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर और क्लिंट मैकॉय तीन-तीन बार बेन स्टोक्स को आउट करके संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार वनडे में आउट करने वाले गेंदबाज
- 5* - हसन अली
- 4 - रविचंद्रन अश्विन
- 3 - जेम्स फॉकनर
- 3 - क्लिंट मैकॉय
मैदान पर सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का कारनामा
- 200 - लॉर्ड्स, लंदन
- 188 - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
- 168 - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
हसन अली पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पांच या ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बने। हसन अली से पहले वकार यूनिस (2001), शोएब अख्तर (2005), उमर गुल (2010) यह कमाल कर चुके हैं। हसन अली ने 11 साल का सूखा खत्म करते हुए इंग्लैंड के वनडे में पांच विकेट लिए।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पांच विकेट लेने वाले पाक तेज गेंदबाज
- वकार यूनिस- 2001
- शोएब अख्तर - 2005
- उमर गुल - 2010
- हसन अली - 2021*