- एशिया कप 2022
- भारत ने हांगकांग को 40 रनों से शिकस्त दी
- हार के बाद हांगकांग के कप्तान ने की भारत की तारीफ
India vs Hong Kong, Asia Cup 2022: भारत और हांगकांग के बीच खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में बुधवार रात टीम इंडिया ने 40 रनों से जीत दर्ज की। भारत इस जीत के साथ सुपर-4 में पहुंच गया है। हांगकांग की टीम बेशक इस मैच में हार गई लेकिन उसने कुछ मौकों पर टीम इंडिया को चुनौती देने का प्रयास भी किया। टीम इंडिया के खिलाफ हार के बाद हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
भारत के खिलाफ 40 रन से मिली हार के बाद हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने कहा, "मुझे लगता है कि जिस तरह हमने गेंदबाजी शुरू की थी, हम 13वें ओवर तक अच्छा कर रहे थे। फील्डिंग भी अच्छी थी। लेकिन उसके बाद हम फिसलते चले गए, खासतौर पर डेथ ओवर्स में। सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो देखना दिलचस्प था।"
एशिया कप में अपने अनुभव को लेकर निजाकत खान ने कहा, "मुझे लगता है कि एशिया कप हमारे लिए बड़ा अवसर था। मुझे पता है कि हम लंबे समय से खेल से दूर नजर आ रहे थे। हमारे खिलाड़ी चोटों के बावजूद खेल रहे थे इसलिए सारा श्रेय उनको जाता है, मुझे उन पर बहुत गर्व है।"
ये भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव ने खोला राज- बताया कैसे खेलते हैं इतने अलग शॉट्स
निजाकत ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि कल हम बैठकर विचार करेंगे, हम अपनी रणनीति और डेथ बॉलिंग को देखेंगे। अगले मुकाबले में हम सुधार करने का पूरा प्रयास करेंगे।"