- वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट और बीसीसीआई के बीच है तनाव
- ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट के एटीट्यूड को लेकर दिया बयान
- गांगुली ने बताया जीवन में कौन देता है सबसे ज्यादा तनाव
नई दिल्ली: वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले जो बयान दिए उसने बोर्ड और उनके बीच खटास बढ़ गई है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट के दावों पर कोई साफ जवाब नहीं दिया था लेकिन यह कहा था कि बीसीसीआई उन्हें उपयुक्त जवाब दे देगा।
गांगुली बोले-लड़ता बहुत है विराट
ऐसी खींचतान की स्थिति में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि किस खिलाड़ी का एटीट्यूड उन्हें पसंद है तो इसका जवाब देते हुए गांगुली ने कहा, मुझे विराट कोहली का एटीट्यूड बहुत पसंद है लेकिन वो लड़ता बहुत है।'
पत्नी या गर्लफ्रेंड ही देती हैं तनाव
इस दौरान जब गांगुली से पूछा गया कि वो जीवन में तनाव का सामना कैसे करते हैं। इस सवाल का बेहद मजाकिया जवाब देते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, जीवन में केवल पत्नी और गर्लफ्रेंड तनाव देती हैं।
विराट कोहली के विवादित बयानों पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से हुआ सवाल, मिला ऐसा जवाब
रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे टीम का कप्तान घोषित किए जाने के बाद गांगुली ने कहा था कि बीसीसीआई ने विराट से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था लेकिन विराट नहीं माने। इसके बाद चयनकर्ताओं को लगा कि व्हाइट बॉल क्रिकेट के दो फॉर्मेट के दो कप्तान रखना ठीक नहीं है।'
किसी ने नहीं कहा, मत छोड़ो टी20 की कप्तानी
लेकिन विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरव गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उन्हें नए कप्तान के ऐलान से 90 मिनट पहले पद से हटाए जाने की जानकारी चयनकर्ताओं ने दी। किसी ने मुझसे टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने के बारे में चर्चा नहीं की थी। इसके बाद तकरार बढ़ने के बाद गांगुली ने कहा, मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। बोर्ड इस मामले को अपने तरीके से सुलझाएगा।