लाइव टीवी

कब होगा टी20 विश्व कपः ICC अधिकारियों की अहम बैठक में इन चीजों पर हुई चर्चा व फैसले

Updated Apr 23, 2020 | 20:12 IST

ICC Chief Executive's meeting: टी20 विश्व कप 2020, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और अपनी एफटीपी को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अधिकारियों की बैठक हो गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
T20 World Cup 2020
मुख्य बातें
  • आईसीसी के अधिकारियों के बीच हुई अहम बैठक
  • एटीपी और टी20 विश्व कप को लेकर हुई अहम चर्चा
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी टी20 विश्व कप को लेकर ढूंढ रहा है विकल्प

दुबई: दुनिया भर में खेल जगत का भी लॉकडाउन जारी है। क्रिकेट की तमाम सीरीज व टूर्नामेंट रद्द या स्थगित हो चुके हैं और कई अन्य को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है। इसी को लेकर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारियों (सीईसी) ने कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए भविष्य की रणनीति को लेकर बैठक की। इस बैठक में अपने भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में 2023 तक बदलाव करने पर सर्वसम्मति से सहमति जतायी गई है।

सीईसी बैठक टेलीकांन्फ्रेंस के जरिये हुई जिसमें फैसला किया गया कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और प्रस्तावित वनडे लीग के बारे में निर्णय बाद में लिया जा सकता है। वनडे लीग जून में शुरू होनी है। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘इस पर सहमति बनी कि कोविड-19 महामारी के कारण बाधित भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) की 2023 तक समीक्षा करनी होगी और जितने भी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं उन्हें फिर से आयोजित करने की हर संभव कोशिश की जाएगी।’’

बन रही है आपात योजना

इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा और न्यूजीलैंड का आस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही रद्द करने पड़े थे। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इस साल इंग्लैंड दौरों को लेकर भी आशंका बनी हुई है। यह भी पता चला है कि अक्टूबर–नवंबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भी आपात योजना बनायी जा रही है। आईसीसी ने कहा, ‘‘सीईसी को आईसीसी की वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिये आपात योजनाओं से अवगत कराया गया। इन प्रतियोगिताओं में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2020 और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 शामिल हैं।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘अभी इन प्रतियोगिताओं को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने की योजना है।’’

टी20 विश्व कप को लेकर ऑस्ट्रेलिया का बयान

इस दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एक्जीक्यूटिव केविन रॉबर्ट्स ने भी अपने देश में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस समय आईसीसी, स्थानीय आयोजन समिति और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ गंभीरता से चर्चा व काम कर रही है ताकि टी20 विश्व कप अक्टूबर में निर्धारित समय पर कराया जा सके। इसके अलावा विश्व कप कराने के लिए हम अन्य सभी विकल्पों पर भी गौर कर रहे हैं। सही समय पर सही फैसले लिए जाएंगे ताकि हम सबको सुरक्षित रखते हुए खेल के इस शानदार जश्न को अच्छे से अंजाम दे सकें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल