लाइव टीवी

Cricketer of the month: आईसीसी ने महीने के बेस्ट क्रिकेटर की घोषणा की, जानिए किन दो खिलाड़ियों को चुना

Updated Jul 12, 2021 | 14:00 IST

ICC Players of the Month: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने जून महीने के बेस्ट क्रिकेटर की घोषणा कर दी है।

Loading ...
डेवोन कॉनवे और सोफी एक्लेस्टोन
मुख्य बातें
  • जून के बेस्ट क्रिकेटर का ऐलान हो गाय है
  • कॉनवे-एक्लेस्टोन बेस्ट क्रिकेटर चुने गए हैं
  • दोनों ने पिछले महीने अच्छा प्रदर्शन किया

दुबई: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और इंग्लैंड महिला टीम की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को जून महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईशीसी) ने बयान जारी कर कहा, 'कॉनवे ने हमवतन काइल जैमिसन जिसे भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्लेयर ऑफ मैच चुना गया था और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है।'

कॉनवे ने किया शानदार प्रदर्शन

कॉनवे ने टेस्ट क्रिकेट के अपने पहले ही महीने में शानदार प्रदर्शन किया था और लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल तथा इंग्लैंड के खिलाफ अन्य टेस्ट में अर्धशतक लगाया था। कॉनवे ने कहा, 'इस अवॉर्ड को पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के आधार पर मुझे यह पुरस्कार मिला जो मेरे लिए विशेष है।'

सोफी ने शैफाली को पीछे छोड़ा

सोफी ने भारत की शैफाली वर्मा और स्नेह राणा को पीछे छोड़ यह अवॉर्ड जीता। सोफी इसके साथ ही टैमी ब्यूमोंट के बाद आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ जीतने वाली इंग्लैंड की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। 2018 में आईसीसी ईमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाली सोफी भारत के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए एकमात्र टेस्ट में सबसे सफल गेंदबाज में से एक रही थीं जिसमें उन्होंने आठ विकेट लिए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल