- आईसीसी ने जारी किया 2023-2027 का एफटीपी
- सभी प्रारूपों में सभी टीमों का फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी
- टीम इंडिया विश्व कप से पहले 27 वनडे मैच खेलेगी
ICC releases its Men's Cricket FTP for 2023-2027: आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने बुधवार को 2023-2027 के लिए पुरुषों का फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का ऐलान कर दिया। इस एफटीपी में सभी क्रिकेट टीमों का सभी प्रारूपों में कार्यक्रम मौजूद है। कुल मिलाकर इस बीच 777 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले निर्धारित किए गए हैं। इसमें 173 टेस्ट, 281 वनडे मैच और 323 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। ये पिछले बार के एफटीपी से 83 मुकाबले ज्यादा है।
भारतीय टीम के कार्यक्रम की बात की जाए तो टीम इंडिया 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले 27 वनडे मैच खेलेगी। इस कार्यक्रम चक्र में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पांच-पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। भारत इस एफटीपी कार्यक्रम के दौरान 18 अगस्त 2022 से लेकर फरवरी 2027 के बीच 44 टेस्ट, 63 वनडे और 76 टी20 मैच खेलने वाली है।
इस दौरान सर्वाधिक टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम खेलेगी। इंग्लैंड इस बीच 22 टेस्ट मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 21 टेस्ट मैच और भारतीय टीम 20 टेस्ट मैच खेलेगी।
द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के अलावा इस चार वर्षीय एफटीपी के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी का एक-एक संस्करण भी खेला जाएगा। जबकि टी20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स के दो-दो संस्करण खेले जाएंगे।