लाइव टीवी

ICC T20 Ranking: बाबर आजम का जलवा कायम, रोहित-राहुल को हुआ फायदा, टॉप-10 से बाहर हुए विराट कोहली 

Updated Nov 24, 2021 | 16:00 IST

Virat Kohli in out of top 10 in ICC T20 Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में बाबर आजम दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं वहीं विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। जानिए कौन है भारत का टी20 में नबंर एक खिलाड़ी। 

Loading ...
विराट कोहली
मुख्य बातें
  • केएल राहुल टॉप-5 में शामिल अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं
  • रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है और वो 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं
  • बाबर आजम पहले पायदान पर कायम हैं वहीं मोहम्मद रिजवान भी चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं

दुबई: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बल्लेबाजों की बुधवार को जारी की गई टी20 रैंकिंग में एक स्थान की छलांग के साथ टॉप 5 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। 

भारत-न्यूजीलैंड और बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज का असर आईसीसी टी20 रैकिंग में पड़ा है और कई बड़े उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं पाकिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। 

हिटमैन को हुआ फायदा 
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा को दो स्थान का फायदा मिला है और वो 15वें से 13 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के 3 मैच में 159 रन बनाए और मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे।  

मार्टिन गप्टिल की हुई टॉप-10 में एंट्री 
वहीं कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिल गप्टिल को उनके शानदार प्रदर्शन का फायदा आईसीसी टी20 रैंकिंग में मिला है और वो दुनिया के टॉप-10 बल्लेबाजों में अपना नाम शामिल करने में सफल रहे हैं। गप्टिल ने भारत के खिलाफ तीन मैच में 70, 31 और 51 रन की पारी खेली। उन्हें इस प्रदर्शन की वजह से रैंकिंग में 3 स्थान का फायदा हुआ। 

दुनिया के टॉप-10 बल्लेबाज


01. बाबर आजम         809
02. डेविड मलान         805
03. एडेन मार्करम        796
04. मोहम्मद रिजवान   735
05. लोकेश राहुल        729
06. आरोन फिंच          709
07. डोवोन कॉन्वे        703
08. जोस बटलर          674
09. रॉसी वान डर दुसें  669
10. मार्टिन गप्टिल        658 
11. विराट कोहली        657 

 

टॉप-10 से विराट कोहली की हुई छुट्टी  
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली को मौजूदा रैंकिंग में 11वें पायदान पर जगह मिली है। 

 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल