लाइव टीवी

कोरोना वायरस: दुबई में नहीं होगी आईसीसी बोर्ड की बैठक, अपनाया जाएगा ये तरीका

Updated Mar 13, 2020 | 10:46 IST

International Cricket Council Board Meeting: आईसीसी की दुबई में होने वाली बोर्ड बैठक कोरोना वायरस के कारण हीं होगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
आईसीसी

दुबई: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की दुबई में होने वाली वार्षिक बोर्ड बैठक कोरोना वायरस फैलने के कारण अब नहीं होगी। मार्च के आखिर में होने वाली बोर्ड की बैठक कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए होगी जिसमें कुछ महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की जाएगी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस के कारण कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गईं हैं या बंद दरवाजों में हो रही हैं। स्कूल भी बंद हैं। आईसीसी ने जानकारी दी है कि कोरोनो वायरस के प्रकोप के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से बैठक आयोजित की जाएगी। वहीं, पूर्ण बैठक इस साल मई की शुरुआत में होगी।

आईसीसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'बोर्ड और कई समितियां केवल बेहद आवश्यक निर्णयों पर विचार करने के लिए बिना किसी की उपस्थिति के बैठकें आयोजित करेंगी। पूरी बैठक मई की शुरुआत के लिए रिशिड्यूल कई गई है।' इसमें कहा गया है, "संबंधित ऑथॉरिटीज की सलाह के अनुसार निरंतर इसकी समीक्षा की जाएगी क्योंकि कर्मचारियों का स्वास्थ्य-भलाई और बैठकों में शामिल होने वाले लोग हमारी प्राथमिकता हैं।'

'बड़ी संख्या में लोग मौजूद नहीं रहें'

भारत के खेल मंत्रालय ने कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई सहित सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को स्वास्थ्य मंत्रालय का परामर्श मानने और खेल प्रतियोगिताओं के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने से बचने को कहा है। खेल सचिव राधे श्याम जुलानिया ने कहा कि देश में खेल प्रतियोगिताएं जारी रह सकती हैं लेकिन बड़ी संख्या में लोग मौजूद नहीं रहें। जुलानिया ने पीटीआई से कहा, 'हमने बीसीसीआई सहित सभी एनएसएफ से कहा है कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम परामर्श का पालन करें, जिसमें कहा गया है कि खेल गतिविधियों सहित सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से बचा जाए।'

4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

खबरों की मानें तो कोरोना वायरस के चलते अबतक अलग-अलग देशों में 4,600 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस 122 देशों में पहुंच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। चीन में मरने वालों की तादाद 35,00 से ज्यादा है जो दुनिया में किसी एक देश में सबसे अधिक है।

चीन के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। इटली में मृतकों की संख्या 370 के करीब है। ईरान में कोरोना से 92 और दक्षिण कोरिया में 32 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दनियाभर में कोरोना के कुल पीड़ित मरीजो की संख्या तकरीबन 1,26,000  है। भारत में अब तक 73 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल