- पहले टी20 में भारतीय टीम ने दर्ज की 11 रन के अंतर से जीत
- वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया की है टी20 सीरीज अपने नाम करने पर नजर
- रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल रहे पहले मैच में भारत की जीत के हीरो
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में लगातार दो मैचों में हार का सामना करने सीरीज गंवान के बाद टीम इंडिया ने अंतिम वनडे में शानदार वापसी करते हुए 13 रन के अंतर से जीत हासिल की। इसके बाद तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 11 रन के अंतर से रौंदकर सीरीज में 1-0 की आरंभिक बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में सीरीज बचाने के लिए मेजबान टीम के ऊपर दबाव बढ़ गया है। ऐसे में अंतिम दोनों मैचों का रोमांच सातवें आसमान पर पहुंचने की संभावना है। ऐसे में जानिए कब और कहां खेला जाएगा सीरीज का दूसरा टी20 मैच और आप कहां और कैसे उठा सकते हैं इसका लुत्फ।
IND vs AUS Match: कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार (6 नवंबर 2020) को खेला जाएगा।
IND vs AUS Match Venue: कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 सिडनी में खेला जाएगा।
IND vs AUS T20 Match Time in India: भारत में टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच कितने बजे देख सकेंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:40 बजे शुरू होगा।
IND vs AUS Match Live Streaming: किस चैनल और ऑनलाइन कहां देख सकेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 का लाइव प्रसारण?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सानी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर देख सकेंगे। डीडी स्पोर्ट्स पर भी वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज का लाइव प्रसारण देख पाएंगे। टाइम्स नाउ हिंदी पर भी ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकेंगे।