लाइव टीवी

IND vs SA 1st T20I: खचाखच भरा रहेगा दिल्ली में स्टेडियम, पहले टी20 के लगभग सभी टिकट बिके

Updated Jun 07, 2022 | 14:55 IST

India vs South Africa 1st T20I Tickets: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली में आयोजित होने वाले टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के तकरीबन सभी टिकट बिक गए हैं।

Loading ...
अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली (BCCI)
मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा 2022
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 दिल्ली में होगा
  • गर्मी के बावजूद फैंस के जोश में कमी नहीं, तकरीबन सभी टिकट बिके

India vs South Africa 1st T20I, Tickets sale update: आईपीएल के बाद अब बारी है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार (9 जून) को पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और ताजा अपडेट के मुताबिक इस मैदान के तकरीबन सभी टिकट बिक गए हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 मैच के 94 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की है। दिल्ली में इस समय बेहद गर्मी है लेकिन मैच शाम को है और फैंस का जोश सातवें आसमान पर है। इसकी दो बड़ी वजह ये हैं कि आईपीएल का एक भी मैच यहां नहीं खेला गया और दिल्ली में नवंबर 2019 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, ‘‘94 फीसदी टिकट बिक चुके हैं। अब करीब 400-500 टिकट ही बचे हैं।’’ लगभग 27,000 टिकट बिक्री के लिए रखे गए थे। मनचंदा ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नागरिक स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए गोल्फ कार्ट का उपयोग कर सकते हैं।’’

ये भी पढ़ेंः भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अश्विन की बादशाहत खत्म करने से तीन कदम दूर ये भारतीय गेंदबाज

कोविड-19 की स्थिति हालांकि नियंत्रण में है, लेकिन डीडीसीए ने दर्शकों से खाने-पीने के अलावा हर समय मास्क पहनने का अनुरोध किया है। मनचंदा ने कहा, ‘‘हमारे कर्मचारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जा रहा है। हम दर्शकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और हर समय मास्क पहनने का अनुरोध करते हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल