- भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच
- टीम इंडिया ने सर्वाधिक डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के मामले में नया आंकड़ा दर्ज किया
- पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीकी टीम की बराबरी की
Most debutants for a Country in T20I: टीम इंडिया शुक्रवार को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में दूसरा टी20 मैच खेलने उतरी तो वो एक रिकॉर्ड बना चुकी थी। भारत ने जहां पिछले मुकाबले में वेंकटेश अय्यर को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया। वहीं इस मैच में भारतीय टीम प्रबंधन ने हर्षल पटेल को डेब्यू कराया। इसी के साथ एक खास रिकॉर्ड की बराबरी हो गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका देने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गई है। भारतीय टीम दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ काबिज हो गई है। इस मामले में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम है जिसने अब तक सर्वाधिक खिलाड़ियों को टी20 डेब्यू का मौका दिया।
ये है सर्वाधिक टी20 डेब्यू कराने वाले देश
1. ऑस्ट्रेलिया - 98 खिलाड़ी
2. पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और भारत - 94 खिलाड़ी
भारतीय टीम मौजूदा टी20 सीरीज के साथ एक नए युग में प्रवेश किया है जहां टी20 टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा हैं और टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ हैं। कोच द्रविड़ हमेशा से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आते रहे हैं, ऐसे में आगे भी कई खिलाड़ी को देश से पहली बार खेलने का मौका मिल सकता है।