- इयान चैपल ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले बायो-बबल की थकान को लेकर जाहिर की चिंता
- कहा भारत को टेस्ट सीरीज के दौरान पड़ेगी बड़े दल की आवश्यक्ता
- गुरुवार 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि बायो बबल थकान की चुनौती का सामना करने के लिए भारत को विशाल टीम की जरूरत है। भारतीय खिलाड़ी सितंबर से ही बायो बबल में हैं। बायो बबल में रहकर आईपीएल खेलने के बाद वे दुबई से सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे, जहां वे अभी भी बायो बबल में हैं।
चैपल ने एक कार्यक्रम में कहा, 'मुझे कभी इस तरह का अनुभव नहीं रहा और मुझे आश्चर्य नहीं है कि कुछ खिलाड़ियों ने बायो बबल थकान के बारे में बात करना शुरू कर दिया है। हमारे पास इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी थे जो पहले ही बीबीएल से बाहर निकल चुके थे। अगर आप देखें कि भारत क्या कर रहा है, तो उन्हें खिलाड़ियों के एक विशाल टीम की आवश्यकता है क्योंकि मुझे यकीन है कि बायो बबल थकान भरा है और इसलिए आधुनिक खिलाड़ियों के साथ मेरी सहानुभूति है।'
मुश्किल स्थिति में करना होगा बायो-बबल का पालन
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने खिलाड़ियों के साथ सहानुभूति जताई है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि महामारी की स्थिति में कुछ नहीं किया जा सकता है और खिलाड़ियों को नियमों का पालन करना होगा।
उन्होंने कहा, 'यह एक महामारी की स्थिति है जहां कुछ भी नहीं किया जा सकता है, क्योंकि जो भी नियम हैं उनका पालन करना होगा। अगर आप देखें तो न्यूजीलैंड में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बायो बबल रहने के बाद भी क्या हुआ पता नहीं। सबके लिए बुरी स्थिति है। हमने कभी इसका अनुभव नहीं किया। ऐसी मुश्किल स्थिति में हमें इसका पालन करना होगा। बोर्ड ने खेल को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी पहल की है और बायो बबल के साथ यह सफल हुआ है।'