- भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल स्कोर बनाया
- हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने तूफानी अर्धशतक जमाए
- भारतीय टीम ने पहले टी20 में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए
मोहाली: टीम इंडिया ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल स्कोर बनाया। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 208/6 का स्कोर बनाया। इससे पहले भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल स्कोर 200/3 था, जो सिडनी में 31 जनवरी 2016 को बनाया था।
भारतीय टीम को 208/6 के स्कोर तक पहुंचाने में हार्दिक पांड्या (71*) और केएल राहुल (55) ने अहम भूमिका निभाई। पांड्या ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया और यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 30 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने भी 35 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 55 रन बनाए। वैसे, भारतीय पारी के दौरान कुल 16 चौके और 13 छक्के लगे यानी भारत के 142 रन केवल बाउंड्री से आए।
बता दें कि भारत का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 20 ओवर में 260/5 है, जो उसने 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 23वां मौका है जब टीम इंडिया ने 200 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया हो। वैसे, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का यह 15वां सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। बता दें कि भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला और मेजबान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा (11) और विराट कोहली (2) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए।
यहां से केएल राहुल ने सूर्यकुमार यादव (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़कर भारत को 100 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने अकेले मोर्चा संभाला और तूफानी पारी खेलकर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। हार्दिक पांड्या की पारी की हाइलाइट रही आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाना। अफसोस इस बात का रहा कि टीम इंडिया इतने बड़े स्कोर की रक्षा नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।