- भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज
- बुधवार से सीरीज का आगाज होगा
- जानें, भारत और न्यूजीलैंड का स्क्वाड
India (IND) vs New Zealand (NZ) T20 Series 2021 Squad, Players List: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमें बुधवार को पहला टी20 मैच खेलेंगी। इसके बाद शुक्रवार को दूसरा मुकाबला होगा। वहीं, तीसरा और अंतिम टी20 मैच रविवार को खेला जाएगा। टी20 विश्व कप 2021 खत्म होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड की यह पहली सीरीज है। भारतीय टीम विश्व कप में लीग चरण से बाहर हो गई थी जबकि कीवी टीम को फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। उन्हें विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तनी छोड़ने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत ने सीमित ओवर सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी। कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया, जिसमें जिसमें कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज लंबे अरसे बाद टी20 मैच खेलते हुुए नजर आ सकते हैं। युजवेंद्र चहल भी टीम का हिस्सा है, जिन्हें विश्व कप टीम में मौका नहीं मिला था।
वहीं, न्यूजीलैंड टीम ने टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले नियमित कप्तान केन विलियमसन ने अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने टेस्ट सीरीज पर ध्यान केंद्रित करने की वजह से यह फैसला किया। विलियमसन की जगह तेज गेंदबाज टिम साउदी कीवी टीम की अगुवाई करेंगे। न्यूजीलैंड टीम फाइनल की हार को भुलकर अब नए सिरे से आगाज करने का प्रयास करेगी। कीवी टीम लॉकी फर्ग्यूसन के आने से और मजबूत हो गई है। फर्ग्यूसन चोट के चलते विश्व कप नहीं खेल सके थे।
भारत का टी20 स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, अवेश खान।
न्यूजीलैंड का टी20 स्क्वाड
टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी، लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने।