- टी20 विश्व कप में सुपर-12 स्टेज मुकाबले खेल जा रहे हैं
- भारत और स्कॉलैंड की शुक्रवार को भिड़ंत होने वाली है
- जानिए, आप कब और कहां मैच को लाइव देख सकते हैं
India vs Scotland (IND vs SCO) Live Cricket Score Streaming Online: आज टी20 विश्व कप 2021 में भारत और स्कॉटलैंड की भिड़ंत होगी। दोनों टीमें सुपर-12 राउंड में अपना चौथा मैच के लिए मैदान पर उतरेंगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद भारतीय टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है। भारत ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को 66 रन से करारी शिकस्त दी। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए स्कॉटलैंड के विरुद्ध बड़े अंतर से विजयी हासिल करने होगी। भारत ग्रुप-2 की अंक तालिका में दो अंक के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, स्कॉटलैंड की टीम अंतिम चार की दौड़ से बाहर है और लगातार तीन मैच हारकर तालिका मैं सबसे नीचे छठे स्थान पर है। आइए जानते हैं कि भारत-स्कटॉलैंड मैच आप कैसे देख सकते हैं।
भारत और स्कॉटलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मुकाबला कब खेला जाएगा? (When India vs Scotland T20 World Cup 2021 Match will be played?)
भारत और स्कॉटलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मैच का 5 नवंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा।
किस मैदान पर खेला जाएगा भारत बनाम स्कॉटलैंड टी20 विश्व कप मैच? (Where India vs Scotland T20 World Cup 2021 Match to be played?)
भारत और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
किस समय भारत बनाम स्कॉटलैंड टी20 वर्ल्ड कप मैच शुरू होगा? (what time will India vs Scotland T20 World Cup begin?)
भारत और स्कॉटलैंड का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस सात बजे होगा।
कौनसे चैनल पर भारत बनाम स्कॉटलैंड टी20 विश्व कप मैच का लाइव प्रसारण होगा? (Which channel will telecast India vs Scotland T20 World 2021 Match in India?)
भारत बनाम स्कॉटलैंड मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर देख सकते हैं।
भारत बनाम स्कॉटलैंड टी20 विश्व कप मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? ? (How to watch the live streaming of the India vs Scotland T20 World 2021 Match?)
भारत बनाम स्कॉटलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। ताजा जानकारी और अपडेट्स आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
टी20 विश्व कप के लिए भारत और स्कॉटलैंड की टीम
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती।
स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, मार्क वॉट, ब्रेडली व्हील, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस।