- भारत-दक्षिण अफ्रीका पांचवां टी20 मैच
- बेंगलोर टी20 में कौन खेलेगा और कौन नहीं
- दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग के बारे में जानिए
IND vs SA 5th T20I Playing XI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच आज बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज 2-2 की बराबरी पर है और दोनों ही टीमें इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगी। ऐसे में दोनों टीमें अपनी सबसे मजबूत एकादश के साथ मैदान में उतरने की कोशिश करेंगी।
भारतीय टीम में नहीं होगा कोई बदलाव
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अबतक एक ही टीम के साथ मैदान पर उतरी है। पहले दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा लेकिन आखिरी के दो मैचों में गेंदबाजों की शानदार वापसी की बदौलत टीम जीत दर्ज कर सकी। ऐसे में भारतीय टीम के एकादश में निर्णायक मैच में भी बदलाव की संभावना बेहद कम है।
चोटिल खिलाड़ियों ने मेहमान के सामने खड़ी की मुश्किल
दक्षिण अफ्रीका की टीम चोट से जूझ रही है। पिछले मैच में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा चोट के कारण नहीं खेल सके थे। लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा चौथे टी20 में आवेश खान की गेंद पर चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। वो चोट की वजह से मैच के बाद प्रजेंटेशन में भी नहीं पहुंचे थे। ऐसे में उनके निर्णायक मुकाबले में खेलने की संभावना कम लग रही है। क्विंटन डिकॉक चोट से उबर चुके हैं लेकिन वो पिछले मुकाबले में अपनी लय में नहीं दिखे।
फिटनेस तय करेगी दक्षिण अफ्रीका की एकादश
रविवार के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स और टेम्बा बावुमा में से कोई दो पारी का आगाज करेंगे। सबकुछ बावुमा की चोट पर निर्भर करेगा। अगर बावुमा नहीं खेले तो हेंड्रिक्स ओपनर के रूप में डिकॉक का साथ देते नजर आएंगे और टीम की कमान केशव महाराज संभालेंगे। वहीं गेंदबाजी में बदलाव कगिसो रबाडा की फिटनेस पर निर्भर करेगा। तबरेज शम्सी के खेलने की संभावना कम है क्योंकि छोटे मैदान पर मेहमान टीम एक ही स्पिनर पर भरोसा जताएगी। फिटनेस के आधार पर ही एकादश का आखिरी फैसला होगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11 (IND vs SA 5th T20I Probable playing-11)
भारतीय टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीकी टीम:
क्विंटन डिकॉक/रीजा हेंड्रिक्स/ टेम्बा बावुमा(कप्तान), रासी वान डर डुसें, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को जेनसन/ वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी नगिडी/तबरेज शम्सी।