- भारत और श्रीलंका के बीच अब खेली जाएगी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज
- वनडे सीरीज के बाद अब 20-20 क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे क्रिकेट फैंस
- तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा
वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को 2-1 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम इस दौरे पर अपने युवा खिलाड़ियों के साथ आई है जिसमें से अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल की देन हैं, ऐसे में अब जब टी20 विश्व कप इसी साल होना है तो अब भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज में सबकी नजरें इन खिलाड़ियों पर रहेंगी। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज रविवार (25 जुलाई) को होगा।
कोविड महामारी की वजह से वनडे सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रखे गए थे और अब टी20 सीरीज के भी सारे मैच भी कोलंबो में ही खेले जाएंगे। इस टी20 सीरीज में एक तरफ है आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में नंबर.2 पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम, जबकि दूसरी तरफ होगी श्रीलंकाई टीम जो आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग्स में 10वें पायदान पर है।
भारत VS श्रीलंका टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पूरा कार्यक्रम (IND vs SL T20I Series Full Schedule)
भारत-श्रीलंका पहला टी20 मैच - कोलंबो - 25 जुलाई (रविवार) - रात 8 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 मैच - कोलंबो - 27 जुलाई (मंगलवार) - रात 8 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
भारत-श्रीलंका तीसरा टी20 मैच - कोलंबो - 29 जुलाई (गुरुवार) - रात 8 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
भारत में कहां देख सकेंगे इंडिया-श्रीलंका टी20 सीरीज (Where to watch India-Sri Lanka T20I series on IST timing)
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को आप 27 जुलाई, 27 जुलाई और 29 जुलाई को सोनी टेन (Sony TEN) के चैनलों पर देख सकेंगे। इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग (IND vs SL T20I series Live Streaming) आप सोनी लिव (Sony LIV) पर देख सकेंगे।