लाइव टीवी

दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने क्रिकेट से लिया संन्यास, घरेलू क्रिकेट में थे 'रन मशीन'

Updated Mar 07, 2020 | 13:26 IST

Wasim Jaffar announces retirement: वसीम जाफर ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने 11 साल पहले अपना आखिरी अंतरराष्ट्रय मैच खेला था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
वसीम जाफर (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
  • वसीम जाफर ने संन्यास की घोषणा कर दी है
  • जाफर ने भारतीय टीम के लिए 2000 में डेब्यू किया था
  • जाफर को घरेलू क्रिकेट का 'सचिन' कहा जाता था

नई दिल्ली: दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने शनिवार को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी रह चुके इस खिलाड़ी ने 42 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा। जाफर टीम इंडिया के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेल चुके हैं। जाफर ने साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच भी 2006 में इसी टीम के खिलाफ खेला था।  उन्होंने टेस्ट मैचों की 58 पारियों में पांच शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1944 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे की दो पारियों में उन्होंने महज 10 रन बनाए। जाफर पिछले 11 साल से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेले। भारत की तरफ से 42 वर्षीय जाफर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल, 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

'चयनकर्ताओं का तहेदिल से आभार'

जाफर ने बयान में कहा, 'सबसे पहले मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिसने मुझे इस शानदार खेल को खेलने के लिये प्रतिभा बख्शी। मैं अपने परिजनों, मेरे माता पिता और भाइयों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस खेल को पेशे के तौर पर अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मैं अपनी पत्नी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिसने मेरा प्यारा घर बसाने और मेरे और बच्चों के लिए इंग्लैंड की आरामदायक जिंदगी छोड़ दी।' उन्होंने कहा, 'मेरे सभी प्रशिक्षकों का विशेष आभार। चयनकर्ताओं का तहेदिल से आभार जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।'

घरेलू क्रिकेट के 'रन मशीन' 

वसीम जाफर को भले ही अंतरराष्ट्रीय मैचों ज्यादा अवसर न मिले हों लेकिन उन्हें घरेलू में अपनी चमक बखूबी बिखेरी। उन्हें घरेलू क्रिकेट का सचिन भी कहा जाता था। जाफर ने घरेलू स्तर पर रनों का अंबार लगाया खड़ा कर दिया। साल 1996-97 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और फिर लगातार घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। जाफर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 260 मैच खेले और 19410 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक जमाए। वहीं, उन्होंने 150 रणजी मैच खेले और 12 हजार से अधिक रन बनाए। वह रणजी ट्रॉफी में 12 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में अधिकतर समय मुंबई का प्रतिनिधित्व किया। बाद के दिनों में वह विदर्भ से खेलने लगे थे। वह रणजी ट्राफी में 150 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज हैं। 

10 रणजी खिताब

जाफर 10 रणजी टॉफी खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे हैं। वह 1996-97 से 2012-13 के बीच 8 बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम में थे लेकिन तीन साल पहले युवाओं को मौका देने के लिए मुंबई का साथ छोड़कर विदर्भ की टीम का थाम लिया। उनके शानदार प्रदर्शन और अनुभव का फायदा विदर्भ की टीम को मिला और उसने लगातार दो रणजी खिताब अपने नाम कर लिए। पिछले सीजन में भी उनका बल्लेबाज जमकर चला था। उन्होंने 11 मैचों में 4 शतकों लगाए और 69.13 के औसत से 1037 रन बनाए। गौरतलब है कि जाफर अब नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल