- भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020
- टेस्ट सीरीज के बीच पितृत्व अवकाश पर पहली बार खुलकर बोले कप्तान विराट कोहली
- विराट कोहली के अवकाश को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही थीं
नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली और उनके अवकाश को लेकर काफी चर्चाएं हुई हैं। गौरतलब है कि कप्तान कोहली वनडे और टी20 सीरीज के बाद होने वाली टेस्ट सीरीज के सिर्फ पहले मैच में मौजूद रहेंगे, उसके बाद वो अपनी पहली संतान के जन्म के लिए पत्नी अनुष्का के साथ रहने स्वदेश लौटेंगे। इसके लिए उन्होंने अवकाश लिया है यानी वो बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। इसी को लेकर कुछ दिग्गजों ने कुछ बातें कीं। अब विराट ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है।
पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर जाने वाले कोहली ने कहा कि उन्होंने पहले ही चयन समिति को अपने फैसले की जानकारी दे दी थी कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पत्नी अनुष्का के साथ रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह फैसला चयन समिति की बैठक से पहले ही कर लिया गया था कि मैं पहले टेस्ट के बाद वापस लौटूंगा। यह पूरी तरह से इस तथ्य पर आधारित था कि दोनों तरफ पृथकवास से गुजरना होगा।’’
उस पल अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता हूं
कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘‘मैं हमारे पहले बच्चे के जन्म के दौरान अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता हूं। यह हमारे जीवन का बेहद खास और खूबसूरत लम्हा है और यही मेरे फैसले का कारण था जो चयनकर्ताओं को बता दिया गया था।’’