लाइव टीवी

IND vs SL: 'गब्बर' की अगुवाई में श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, देखिए फोटोज और जानिए कार्यक्रम व टीम

Updated Jun 28, 2021 | 20:43 IST

India tour of Sri Lanka 2021 Schedule, Squads, India vs Sri Lanka Time Table: शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय सीमित ओवर क्रिकेट टीम वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच गई है।

Loading ...
Indian team arrives in Colombo for Sri Lanka tour (BCCI)
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 2021 - वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज
  • भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए कोलंबो पहुंची
  • श्रीलंका पहुंचते ही क्वारंटीन पीरियड पूरा करने गई शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया

भारतीय सीमित ओवरों की टीम सोमवार को श्रीलंका पहुंच गई और कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक क्वारंटीन में प्रवेश कर गई है। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। टीम में 20 खिलाड़ी और पांच नेट गेंदबाज शामिल हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारी ने पुष्टि करते हुए आईएएनएस से कहा, "भारतीय टीम चार बजे के बाद कोलंबो पहुंची और सीधे क्वारंटीन पीरियड के लिए चली गई।"

'गब्बर' के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका के साथ अगले महीने तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। एसएलसी के एक बयान के अनुसार, टीम 29 जून से 1 जुलाई तक ताज समुद्र में रूम क्वारंटीन में रहेगी। इसके बाद उन्हें 2 से 4 जुलाई तक क्वारंटाइन में अभ्यास करने की अनुमति दी जाएगी। 5 जुलाई से वे क्वारंटीन से बाहर होंगे लेकिन बायो-बबल के अंदर रहेंगे और टीम प्रबंधन की इच्छा के अनुसार अभ्यास या आराम करेंगे।

सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम का कार्यक्रम

  • 29 जून से 1 जुलाई, 2021 तक कक्ष संगरोध;
  • 2 से 04 जुलाई, 2021 तक संगरोध / अभ्यास;
  • 05 से 12 जुलाई, 2021 तक अभ्यास / आराम है।

भारत-श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

  • पहला वनडे - 13 जुलाई - कोलंबो
  • दूसरा वनडे - 16 जुलाई - कोलंबो
  • तीसरा वनडे - 18 जुलाई - कोलंबो
  • पहला टी20 मैच - 21 जुलाई - कोलंबो
  • दूसरा टी20 मैच - 23 जुलाई - कोलंबो
  • तीसरा टी20 मैच - 25 जुलाई - कोलंबो

भारतीय टीम में 20 खिलाड़ी और पांच नेट गेंदबाज शामिल हैं। धवन ने रविवार को बताया था कि टीम कोलंबो पहुंचने के तीन दिन बाद अभ्यास शुरू करेगी। ये पहली बार होगा कि दो अलग-अलग भारतीय टीमें अलग-अलग प्रारूपों में अलग-अलग देशों में सीरीज खेल रही होंगी।

एक तरफ श्रीलंका में वनडे और टी20 सीरीज होगी, तो दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड की जमीन पर भारतीय टेस्ट टीम मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशन किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया। नेट बॉलर्स: इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल