नई दिल्ली: हाल ही में भारत दौरे पर अपने वनडे करियर का आगाज करने वाले ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने स्टीव स्मिथ का 'डुप्लीकेट' बताया है। आईसीसी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से स्मिथ के फेसबुक, लिंकेडिन और इंस्टाग्राम के तीन फोटो शेयर किए। आईसीसी ने ट्विटर की फोटो पर लाबुशेन की फोटो लगाई और डुप्लीकेट लिखा। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक चैलेंज चल रहा जिसके तहत यूजर्स चार फोटो अपनी अलग-अलग सोशल मीडिया प्रोफाइल से शेयर कर रहे हैं। आईसीसी ने भी इसी चैलेंज में हिस्सा लिया।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्मिथ भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सर्वोच्च स्कोरर रहे थे। उन्होंने दो मैचों में कुल 229 रन बनाए जबकि लाबुशेन ने दो मैचों में कुल 100 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों को सीरीज के एक मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। दोनों इस समय बिग बैग लीग (बीबीएल) में खेल रहे हैं। स्मिथ और लाबुशेन का बल्ला पिछले कुछ महीनों से जमकर बोल रहा है। स्मिथ जहां बैन से वापसी करने के बाद अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं वहीं लाबुशेन ने घरेलू पिचों पर बल्ले से कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ नंबर-2 स्थान पर हैं और लाबुशेन तीसरे नंबर पर हैं।
'सफलता का गलत असर नहीं पड़ा तो बड़े खिलाड़ी होंगे लाबुशेन'
स्मिथ ने कुछ दिन पहले कहा था कि लाबुशेन अगर अपने पांव जमीं पर रखे तो वह भविष्य में प्रभावशाली खिलाड़ी हो सकते हैं। स्मिथ ने कहा, 'अब उसके लिए यह वास्तविक चुनौती है, इस शानदार सीरीज के बाद उससे उम्मीदें और बढ़ेंगी और उसे इससे निपटना होगा।' उन्होंने कहा, 'उसकी सीखने की इच्छा मुझे पसंद है। वह कितनी जल्दी समझ जाता है और अगर वह ऐसा करना जारी रखता है, तो लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा खिलाड़ी बनेगा।' स्मिथ ने कहा, 'उन्हें खुद पर भरोसा करना होगा कि वह अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। उसे हर बार मैदान पर नयी शुरूआत करनी है। उसे इस बात की अच्छी समझ है कि वह कैसे खेलना चाहता है और किसी युवा खिलाड़ी के लिए यह बड़ी बात है।'