- मुंबई के खिलाफ जीत के साथ चेन्नई पहुंची अंक तालिका में पहले पायदान पर
- रुतुराज गायकवाड़ की हुई सीजन के टॉप 5 बल्लेबाजों में एंट्री
- गेंदबाजों में छठे स्थान पर पहुंचे दीपक चाहर
IPL 2021 Points Table, Orange Cap, Purple Cap Holder List (IPL 2021 अंक तालिका): आईपीएल 2021 के यूएई में दूसरे चरण का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच घमाकेदार मुकाबले के साथ हुआ। चेन्नई ने रोमांचक मुकाबले में खराब शुरुआत के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए मिले 157 रन के लक्ष्य को रोहित शर्मा के बगैर खेलने उतरी मुंबई की टीम हासिल नहीं कर सकी। अंतिम ओवर में 20 रन के अंतर से जीत हासिल करके अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया। उसके 8 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं।
इस मैच में चेन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंद में नाबाद 88 रन की पारी खेली। वहीं रवींद्र जडेजा ने 26(33) और ड्वेन ब्रावो 23(8) ने रन का योगदान दिया और अपनी टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन के स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके।
ऑरेंज कैप:
आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन 380 रन के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। उनके बाद केएल राहुल (331), फॉफ डुप्लेसी (320), पृथ्वी शॉ(308) दूसरे तीसरे और चौथे पायदान पर हैं। रविवार को 88 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद रुतुराज गायकवाड़ के 284 रन हो गए हैं और वो पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
आईपीएल 2021 के टॉप 5 बल्लेबाज
शिखर धवन 380
केएल राहुल 331
फॉफ डुप्लेसी 320
पृथ्वी शॉ 308
रुतुराज गायकवाड़ 284
पर्पल कैप:
रविवार को मुंबई के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने और जसप्रीत बुमराह ने कहर परपाते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। वहीं दीपक चाहर को 2, जोश हेजलवुड और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।
इस मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ। दीपक चाहर दो विकेट लेकर 10 विकेट के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।
टॉप 5 गेंदबाज
हर्षल पटेल(आरसीबी) 17
आवेश खान(दिल्ली) 14
क्रिस मॉरिस(राजस्थान) 14
राहुल चाहर(मुंबई) 11
राशिद खान 10