- आईपीएल 2021 के 48वें मैच में आरसीबी-पीबीकेएस टकराएंगी
- दोनों का मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा
- कैसी होगी मैच की पिच, कैसा रहेगा शारजाह का मौसम
आईपीएल 2021 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच मुकाबले खेला जाएगा। दोनों टीमों की दोपहर साढ़े तीन बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होगी। दोनों टीमें दूसरे चरण में पांचवीं बार मैदान पर उतरेंगी। आरसीबी और पीबीकेएस ने अब तक दो-दो मैच जीते हैं और दो-दो मैच गंवाए हैं। बैंगलोर 11 मैचों में 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। आरसीबी ने पिछले दो मैचों में मारी है और अब वो जीत की हैट्रिक लगाने की फिराक में होगी। वहीं, पंजाब की टीम 12 मैचों में 10 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है। उसकी अंतिम में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार हैं।
कैसी होगी मुकाबले की पिच
शारजाह स्टेडियम की पिच साल 2020 की तुलना में बिल्कुल अलग है। शारजाह में पिछले साल रनों का अंबार लगा था, लेकिन इस बार टीमें 150 का आंकड़ा छूने को भी तरस गई हैं। पिच से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिल रही है जबकि बल्लेबाजों को बड़ी पारी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। यहां दूसरे चरण में अब तक 5 मैच खेले गए हैं, और सिर्फ एक मुकाबले में ही दोनों टीमों का स्कोर 150 के पार पहुंचा सका है। दिलचस्प बात यह रही कि पांचों मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते। ऐसे में इस मैदान पर 150-160 रन बनाने वाली टीम भारी पड़ सकती है।
कैसा होगा शारजाह का मौसम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स का मैच दोपहार में शुरू होगा, जिसके चलते खिलाड़ियों को पहली पारी में गर्मी की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, मैच के आगे बढ़ने के साथ दूसरी पारी में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। दिन में तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। खेल के दौरान बारिश की कोई आसार नहीं है। उमस 47 फीसदी रहने की संभावना है। वहीं, हवा 24 किमी प्रति घंटा की गति से चल सकती है। बता दें कि बैंगलोर और पंजाब ने शाराजर के मैदान पर मौजूदा चरण में एक-एक मैच खेला है।