- लखनऊ टीम ने गौतम गंभीर को नियुक्त किया मेंटोर
- साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते आए थे नजर
- तीन साल लंबे अंतराल के बाद आईपीओएल में हो रही है गंभीर की वापसी
नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की आईपीएल में वापसी एक नई भूमिका के साथ हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार बतौर कप्तान आईपीएल खिताब जिताने वाले गंभीर ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक सीजन खेलने के बाद आईपीएल को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले नई लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ बतौर मेंटोर जुड़ गए हैं।
दिल्ली के सांसद गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को दो आईपीएल खिताब दिला चुके हैं। गंभीर ने एक बयान में कहा, 'डॉ (संजीव) गोयनका और आरपीएसजी ग्रुप का मुझे अपनी टीम में यह शानदार मौका देने के लिये शुक्रिया।'
IPL 2022: लखनऊ की टीम के मुख्य कोच के नाम का हुआ ऐलान, इस दिग्गज को मिली कमान
गंभीर (40 वर्ष) भारत के लिये 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मुकाबला जीतने का जज्बा अब भी मेरे अंदर बरकरार है, एक विजेता की विरासत छोड़ने की इच्छा अब भी मेरे अंदर चौबीस घंटे बनी रहती है। मैं ड्रेसिंग रूम के लिये नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिये मुकाबला करूंगा।'
इस टीम का अभी तक नाम तय नहीं किया गया है। इस फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयंका ने गंभीर का आरपीएसजी परिवार में स्वागत किया। शुक्रवार को जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर इसी टीम के साथ बतौर मुख्य कोच जुड़े थे।