- आईपीएल मीडिया अधिकारों की बोली
- सोमवार को बोली का दूसरा दिन था
- बोर्ड की कमाई 45 हजार करोड़ के पार
नई दिल्ली: आईपीएल के टीवी और डिजिटल अधिकारों के जरिये बीसीसीआई को 44075 करोड़ रूपये की कमाई होना तय है जिससे खेल जगत में यह सबसे अमीर लीग में से एक हो जायेगी। अब तक मिली सूचना के अनुसार 2023 से 2027 के बीच 410 आईपीएल मैचों के लिये पैकेज ए (भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी अधिकार) 23575 करोड़ रूपये में बिके हैं यानी प्रति मैच 57 . 5 करोड़ रूपये।
भारतीय उपमहाद्वीप के लिये डिजिटल अधिकार 50 करोड़ रूपये प्रति मैच बिके हैं जिसे बोली लगाने वाले एक पक्ष ने पैकेज ए पाने वाले की चुनौती का सामना करके खरीदा। पैकेज बी से 20500 करोड़ रूपये मिले हैं यानी दो पैकेज बेचने के बाद बीसीसीआई की झोली में 44075 करोड़ रूपये आये। दूसरे दिन नीलामी रूकने तक पैकेज सी के लिये दो हजार करोड़ रूपये की बोली लग चुकी थी। अब तीसरे दिन इसके आगे से बोली लगेगी।
यह भी पढ़ें- आईपीएल 2022 खत्म होते ही आंद्रे रसेल ने खरीदी धांसू कार, कीमत जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली\
बोर्ड को अब तक 46000 करोड़ रूपये की कमाई हो चुकी है जो 2018 में मिले 16347 करोड़ रूपये से ढाई गुना ज्यादा है। टीवी के लिये बेसप्राइस 49 करोड़ रूपये और डिजिटल अधिकारों के लिये 33 करोड़ रूपये थी।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘हम 5.5 अरब डॉलर के करीब पहुंच रहे हैं। डिजिटल अधिकारों के लिये प्रति मैच 50 करोड़ रूपये मिलना बड़ी बात है। आज नीलामी छह बजे खत्म हुई और हम अभी पैकेज सी पर है जिसमें पांच साल के लिये 98 मैचों के ‘नॉन एक्सक्लूजिव’ डिजिटल अधिकार शामिल हैं। इसके बाद पैकेज डी आयेगा जो विदेशी टीवी और डिजिटल अधिकारों के लिये है।’’
यह भी पढ़ें- "मेरे घर में पेड़ नहीं, जहां से पैसे तोड़ लूं", आईपीएल में काम करने को लेकर हुई आलोचना तो गंभीर ने दिया जवाब