- इरफान पठान ने वकार यूनिस को दिया जोरदार जवाब
- वकार यूनिस ने अफरीदी के चोटिल होने पर भारतीय टीम पर तंज कसा था
- इरफान पठान ने बुमराह और हर्षल पटेल का उदाहरण देते हुए किया पलटवार
नई दिल्ली: भारत और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भिड़ंत होने वाली है। इस मुकाबले को लेकर रोमांच का स्तर बताने की जरूरत नहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो तो बहुत पहले से इसका माहौल बनने लगता है और ऐसा ही कुछ पिछले दो दिनों में देखने को मिला भी है।
पाकिस्तान के पूर्व कोच वकार यूनिस ने ट्वीट करके भारतीय टीम पर तंज कसा था। शाहीन अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने पर वकार यूनिस ने ट्वीट किया था कि भारतीय टॉप ऑर्डर को राहत मिलेगी। बता दें कि शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं।
वकार यूनिस को भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्लासिक जवाब दिया है। पठान ने जो ट्वीट किया, उसने लगभग वकार यूनिस की बोलती बंद करने वाला काम किया। पठान ने याद दिलाया कि भारतीय टीम भी एशिया कप में अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना ही खेलेगी। पठान ने ट्वीट किया, 'अन्य टीमों के लिए राहत की बात है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं।'
पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर तो अब सोशल मीडिया के नए सरकाज्म किंग बन चुके हैं और उन्होंने भी इस मामले में इरफान पठान का साथ दिया। जाफर ने सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म जो जीता वो ही सिकंदर के गाने के बोल का फोटो शेयर किया। उन्होंने पठान को रिप्लाई करते हुए यह फोटो शेयर किया, जिस पर लिखा है, 'चाहे तुम कुछ ना कहो। मैंने सुन लिया।'
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है तो इस तरह की रोचक जुबानी जंग आए दिन देखने को जरूर मिलेगी। अब देखना होगा कि वकार यूनिस फिर किसी नए तंज के साथ भारतीय खिलाड़ियों पर पलटवार करेंगे। बहरहाल, भारतीय टीम को एशिया कप में भले ही जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की सेवाएं नहीं मिले, लेकिन उसके पास भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह जैसे गुणी गेंदबाज मौजूद हैं। इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।