- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022
- आज प्लेयर्स के रिटेंशन की आखिरी तारीख
- एक टीम चार खिलाड़ी रिटेन कर सकती है
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आज आखिरी तारीख है। मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी अपने साथ चार खिलाड़ियों को बरकरार रख सकेंगी और फिर उसके बाद बाकी बचे खिलाड़ियों में से दो नई फ्रेंचाइजियों को तीन-तीन प्लेयर रिटेन करने का मौका मिलेगा। मंगलवार को रिटेंशन की समय सीमा खत्म हो रही है और इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को एक अहम सलाह दी है।
उन्होंने कहा है कि केकेआर को वेंकेटेश अय्यर को जरूर रिटेन करना चाहिए ْऔर उसे खोने की गलती ना करें, क्योंकि उन्हें आईपीएल नीलामी में फिर वापस नहीं लिया जा सकेगा। पठान को लगता है कि धाकड़ सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और दाएं हाथ के ओपनर शुभमन गिल ऐसे दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें केकेआर को बरकरार रखना चाहिए। 37 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को यह भी लगता है कि भले ही केकेआर वरुण चक्रवर्ती या नीतीश राणा को रिटेन करना चाहे, लेकिन उन्हें अय्यर को अपने साथ जोड़े रखना चाहिए।
पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'मेरे मुताबिक रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में गिल तीसरे नंबर पर होंगे। वह कुछ साल पहले लीगडरशप ग्रुप में थे। वहीं, चौथे खिलाड़ी के रूप में केकेआर को चक्रवर्ती या राणा के बारे में सोचने की जरूरत है, लेकिन मैं अय्यर पर दांव लगाऊंगा। अगर अय्यर नीलामी में जाते हैं तो वह कुछ ओवर गेंदबाजी करने की काबिलियित के कारण अन्य फ्रेंचाइजियों की निगाह में होंगे। ऐसे में कोलकाता की टीम शायद उन्हें वापस लेने में कामयाब नहीं हो सकेगी।'
वहीं, इरफान पठान ने आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को लेकर कहा कि दोनों ने भले ही हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। पठान ने कहा, 'नरेन और रसेल की बात करें तो वे क्वालिटी प्लेयर्स हैं। मुझे पता है कि उनकी फिटनेस और प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन आपको उन्हें 2 साल और देने की जरूरत है। दोनों खिलाड़ी दो मर्तबा विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं।' पठान ने आगे कहा, 'मुझे मालूम है कि केकेआर लॉकी फर्ग्यूसन के बारे में सोच रही होगी। वह नई और पुरानी गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं। वह अच्छी यॉर्कर फेंकते हैं। अगर मुझे उनके और पैट कमिंस के बीच में किसी एक को चुनना है तो फर्ग्यूसन मेरी पहली पसंद होंगे।'