लाइव टीवी

डेब्यू मैच से पहले ईशान किशन को दी गई थी ये सलाह, बोले- भारत की जर्सी पहनने के बाद...

Updated Mar 15, 2021 | 12:41 IST

Ishan Kishan T20I debut: ईशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। ईशान का कहना है कि उन्हें डेब्यू मैच से पहले खुलकर खेलने की सलाह दी गई थी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
ईशान किशन
मुख्य बातें
  • भारत ने दूसरा टी20 में शानदार प्रदर्शन किया
  • भारत ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम किया
  • मैच में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की

अहमदाबाद: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण करने वाले युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा कि आईपीएल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों का सामना करने से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बेखौफ खेलने में मदद मिली। किशन ने दूसरे टी20 मैच में 32 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली जिसकी मदद से भारत ने यह मैच आसानी से जीता। किशन ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'नेट्स पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह को खेलने से काफी मदद मिली। वे काफी तेज गेंदबाज हैं और उनके खिलाफ शॉट्स खेलने से आत्मविश्वास आता है।'

'पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होने से मैं नर्वस था'

उन्होंने कहा, 'आईपीएल में आपका सामना दुनिया भर के बेहतरीन गेंदबाजों से होता है और फिर उन्हें खेलने की आदत हो जाती है। इससे मुझे फायदा मिला।' उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन ने उन्हें दबाव लिये बिना स्वाभाविक खेल दिखाने में मदद की। किशन ने कहा, 'मैच से पहले मुझसे खुलकर खेलने के लिए कहा गया , जैसे मैं आईपीएल में खेलता हूं।मुझे अतिरिक्त दबाव नहीं लेने के लिये कहा गया। पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होने से मैं नर्वस था लेकिन भारत की जर्सी पहनने के बाद दबाव चला जाता है और आप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करते हैं।'

'मैं कोहली से सीखने की कोशिश करूंगा'

उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ 94 रन की साझेदारी की। कोहली ने 49 गेंद में नाबाद 73 रन बनाये। किशन ने कहा, 'मेरे लिये यह गर्व की बात थी क्योंकि मैने उन्हें और मैदान पर उनके खेल को टीवी पर ही देखा है। दूसरे छोर से इसे अनुभव करना बिल्कुल अलग था। उनकी ऊर्जा और मैदान पर मौजूदगी सीखने लायक है। मैं उनसे बहुत कुछ सीखने की कोशिश करूंगा।' मालम हो कि ईशान किशन टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू मैच में अर्धशतक मारने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे, रॉबिन उथप्पा और रोहित शर्मा ऐसा कर चुके हैं। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल