कराची: पाकिस्तान में इन दिनों एक स्पोर्ट्स शो विवाद की वजह बना हुआ है। इस शो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के अंदाज की कॉमेडियन मीर मोहम्मद अली ने नकल उतारी थी। वहीं, शो के होस्ट शहजाद इकबाल थे। अली द्वारा मियांदाद के किरादार करने से कई लोगों को आपत्ति हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग राय है। कुछ लोग जहां अली की मिमकरी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इसे अपमानजनक बताया है।
वहीं, अब इस विवाद में खुद मियांदाद भी कूद पड़े हैं। उन्हें भी लगता है कि अली ने जो मिमकरी की है वो काबिल-ए-कबूल नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा अपमान करना बंद करें और कुछ सम्मान दिखाएं। बता दें कि यह स्पोर्ट्स शो पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2020 पर जियो न्यूज ने प्रसारित किया था। शो में कॉमेडियन अली ने अन्य लोगों के साथ-साथ मियांदाद का भी किरदार निभाया था।
'बड़ों की इज्जत की जाती है'
मियांदाद ने कहा, 'मुझे यह दिल पर लगी है। यह अच्छी बात नहीं है। बड़ों की इज्जत की जाती है। जिन्होंने मुल्क के लिए कुर्बानियां दी होती हैं आप उनका मजाक उड़ाते हैं। आप इसे सिर्फ मजाक तक ही रखें और कुछ सभ्य तरीका से करें। कुछ चैनल पर मुझे डमी बना गया और बाकायदा नाम ले रहे हैं। ऐसे लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि अगर किसी ने इस तरह अटैक या डायरेक्ट बातें कीं तो मैं उसके खिलाफ कानून कदम उठाने से बिल्कुल नहीं हिचकूंगा।'
'मैं मुल्क के लिए लड़ा हूं'
पूर्व पाकिस्तान कप्तान ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि चैनल ऐसे शो करें लेकिन इस तरह से दिखाएं जिससे लोगों के जहन में अच्छी इमेज जाए। मैं वो बंदा हूं जो इस मुल्क के लिए लड़ा हूं। किसी ने अगर पाकिस्तान के नाम पर भी बात की है तो मैं उसके पर खड़ा गया हूं। कभी मेरे मुल्क के लोगों के बार में कुछ बात की गई तब भी मैं खड़ा रहा हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं सच्चा पाकिस्तानी हूं। मेरा दिल और मेरा खून पाकिस्तान की धरती है। मैंने आज तक कुछ गलत नहीं किया। यहां तक कि जब फिक्सिंग का मामला सामने आया तो मैं अपना क्रिकेट छोड़कर अलग हो गया। लोग इसीलिए मेरी इज्जत करते हैं। कुछ चीजें शो में नामुनासिब थीं। शहजाद साहब वो मेरे दोस्त भी हैं। चैनल चलाना अलग चीज होती है मगर बेइज्जत करने का किसी को हक नहीं।'