- जो रूट ने नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में जड़ा आतिशी शतक
- 27वें टेस्ट शतक के साथ की विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की बराबरी
- 18 महीने में जड़ा 10वां टेस्ट शतक, लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी नाबाद 115 रन की पारी
नॉटिंघम: इंग्लैड के पूर्व कप्तान जो रूट का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में थमने का नाम नहीं ले रहा। लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में शतक जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले रूट ने नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में भी शतक जड़ दिया। यह पिछले 18 महीने में रूट के बल्ले से निकला 10वां टेस्ट शतक है।
116 गेंद में जड़ दिया सैकड़ा
रूट रविवार को 147 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे। रूट आज अलग ही रंग में नजर आए और तेजी से बल्लेबाजी की। उन्होंने 56 गेंद में 10 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। रूट यहीं नहीं रुके उन्होंने इस पारी को आगे बढ़ाते हुए 116 गेंद में 17 चौकों की मदद से टेस्ट करियर का 27वां शतक पूरा कर लिया।
शतकों के मामले में की विराट-स्मिथ की बराबरी
इसके साथ ही रूट ने मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेयर विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के टेस्ट शतकों की संख्या की बराबरी कर ली। तीनों ही खिलाड़ियों के नाम 27-27 टेस्ट शतक हो गए हैं। केन विलियमसन के नाम 24 शतक हैं।
लॉर्डस में जड़ा था मैच जिताऊ शतक
रूट ने न्यजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक(115*) पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले इंग्लैंड को दूसरे और दुनिया के 14वें बल्लेबाज बने थे। उनकी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 277 रन के लक्ष्य को 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था। कप्तानी के दारोमदार से मुक्त होने के बाद रूट अलग रंग में नजर आ रहे हैं। उनकी अर्धशतकों को शतक में तब्दील नहीं कर पाने वाली कमजोरी अब दूर हो गई है।